सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के पॉपुलर गाने 'तौबा तौबा' को जाती और उस पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आशा भोसले अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान गाने के लिरिक्स गाते हुए दिखाई दी रही हैं.
मुंबई: हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री सिंगर आशा भोसले ने अपने 81 साल लंबे करियर में 16,000 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी है। हिंदी के साथ ही उन्होंने कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं, जिनमें मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, अंग्रेजी और रूसी शामिल हैं। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के पॉपुलर गाने ‘तौबा तौबा’ को जाती और उस पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में आशा भोसले अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान गाने के लिरिक्स गाते हुए दिखाई दी रही हैं। इसके साथ ही वह गाने के हुक स्टेप पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी इस एनर्जी और गायकी के अंदाज़ ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। दर्शक उनके इस परफॉर्मेंस को चीयर करते नजर आ रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस खास पल को कड़क एफएम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा गया, “@karanaujla और @vickykaushal09 को ये जरूर देखना चाहिए।” इस वीडियो को देखकर करण औजला ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “आशा भोसले जी, संगीत की जीवित देवी ने ‘तौबा तौबा’ गाया। यह मेरे लिए गर्व का पल है। इस गाने के बोल एक छोटे गांव में पले-बढ़े लड़के ने लिखे हैं और इसकी धुन एक ऐसे इंसान ने बनाई, जिसे संगीत वाद्ययंत्रों का ज्ञान नहीं है।”
करण औजला ने आगे लिखा, “यह गाना न केवल फैंस के बीच पॉपुलर हुआ, बल्कि संगीत जगत के कलाकारों ने भी इसे खूब सराहा। आशा जी द्वारा इसे गाया जाना मेरे लिए एक यादगार पल है।”
ये भी पढ़ें: कौन है वो तेलुगू सुपरस्टार जो साउथ की इन तीनों बहनों के साथ मचा चुके धमाल