Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अंबानी की पार्टी के बाद सिंगर और स्टाइल आइकॉन कैटी पेरी का चौंकाने वाला लुक

अंबानी की पार्टी के बाद सिंगर और स्टाइल आइकॉन कैटी पेरी का चौंकाने वाला लुक

Hollywood Singer Katy Perry: अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पेरी को कौन नहीं जानता। अपने गानों के चलते दुनियाभर में मशहूर कैटी कुछ समय पहले ही अंबानी की क्रूज पार्टी में अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियों में आई थीं। अब पेरिस फैशन वीक में कैटी ने अपने स्टाइल से सबको चौंका दिया है। कभी वह […]

Advertisement
Singer and style icon Katy Perry shocking look after Ambani party
  • June 26, 2024 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Hollywood Singer Katy Perry: अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पेरी को कौन नहीं जानता। अपने गानों के चलते दुनियाभर में मशहूर कैटी कुछ समय पहले ही अंबानी की क्रूज पार्टी में अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियों में आई थीं। अब पेरिस फैशन वीक में कैटी ने अपने स्टाइल से सबको चौंका दिया है। कभी वह 500 फीट लंबी ट्रेल पहनकर पहुंचीं, तो एक शो में उन्होंने फटी स्टॉकिंग्स और सिर्फ जैकेट पहनकर सबको हैरान कर दिया।

फटी स्टॉकिंग्स और सिर्फ जैकेट

Katy Perry Parish Fashion Week,​​अंबानी की पार्टी के बाद इस हसीना को हुआ क्या, फटे हुए स्टॉकिंग्स के साथ सिर्फ जैकेट पहनकर इवेंट में पहुंच गई - katy perry wears only ...

पेरिस फैशन वीक में कैटी पेरी ने अपने स्टाइल से सबके होश उड़ा दिए। Balenciaga के हाउते कॉउचर फॉल/विंटर 2024-2025 शो में वह सिर्फ ओवरसाइज्ड जैकेट और फटी स्टॉकिंग्स पहनकर पहुंचीं। जैकेट के नीचे उन्होंने कुछ नहीं पहना था, जिससे उनके एब्स साफ दिख रहे थे। कैटी का यह बोल्ड लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया।

एंकल लेंथ ब्लैक ओवरकोट

कैटी ने वेलवेट की एंकल लेंथ ब्लैक ओवरकोट जैकेट पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने टॉप या बॉडीसूट कुछ भी नहीं पहना था। उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे थे और उन्होंने फटी पैंटालैगिंग्स के साथ इसे स्टाइल किया था। ब्लैक हील्स, काले चश्मे और हाई पोनीटेल के साथ उन्होंने अपने इस लुक को फाइनल टच दिया, जिसमें उनकी बोल्डनेस साफ नजर आ रही थी।

कटआउट ड्रेस ने किया हैरान

Katy Perry se roba las miradas con un 'naked dress' en el Vogue World París | Actitudfem

कैटी ने Noir Kei Ninomiya की ब्लैक कटआउट ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया और सबको हैरान कर दिया। इस जियोमेट्रिक ड्रेस में छोटे-छोटे ब्लैक कटआउट से फ्लावर का डिजाइन बनाया गया था। वेस्ट के पास से बेज और ब्लैक कलर के 3D फ्लावर अटैच किए गए थे, जिससे स्कर्ट पोर्शन क्लासी लग रहा था और कैटी की हॉटनेस उभरकर आ रही थी।

500 फीट लंबी ट्रेल पर लिखे गाने के लिरिक्स

Katy Perry's long dress train printed with 'Woman's World' lyrics

कैटी की वन शोल्डर रेड मिनी ड्रेस भी बेहद खास थी। इसे उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ स्टाइल किया था। इसकी 500 फीट लंबी ट्रेल पर कैटी के अपकमिंग सॉन्ग ‘वूमन्स वर्ल्ड’ के लिरिक्स लिखे थे। इस ड्रेस को देखकर हर कोई चौंक गया और कैटी का स्टनिंग लुक दिल जीत ले गया। पॉप स्टार की यह वेलवेट ड्रेस Balenciaga के प्री-फॉल 2024 कलेक्शन का हिस्सा थी, जिसमें उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Crazy for couture (@crazyforcouture)


ये भी पढ़ें: रील्स का खतरनाक जुनून, झूमते हुए लड़की पर गिरी बिजली, वीडियो वायरल

Advertisement