बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देशभर में चल रहे यौन शोषण के खिलाफ मी टू कैंपेन के जरिए पहले ही डायरेक्टर साजिद खान पर आरोप लग चुके हैं. पहले ही हाउसफुल 4 फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर 3 महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं. अब इस सूची में में एक महिला का नाम और जुड़ गया है. टीवी एक्ट्रेस सिमरन कौर ने डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. अभिनेत्री ने कहा कि पहले वह करियर के वजह से अपनी बात को रखने में डर रही थीं.
प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में सिमरन कौर ने बताया कि हिम्मतवाला फिल्म के लिए मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. फिल्ममेकर ने उनके साथ ऑडिशन के दौरान उत्पीड़न किया. मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे हिम्मतवाला फिल्म के लिए ऑडिशन के लिए कॉल आया तो मैं वहां गईं तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं था, वह तो उनका घर था. मैं साजिद खान से फिल्म के सिलसिले में मिली. इसके आगे जो हुआ वह बेहद शर्मनाक था.
अभिनेत्री ने कहा कि साजिद खान ने मुझसे सारे कपड़े उतराने के लिए कहा. मैं सुनकर बहुत हैरान हो गईं. मैंने उनसे बोला कि आप ये क्या कह रहे हैं. तो निर्देशक ने कहा कि रोल के हिसाब से तुम्हारी बॉली देखनी है जिसके बाद मैंने ऐसा करने से मना कर दिया. अपनी आपबीती सुनाते हुए सिमरन कौर ने बताया कि इसके बाद वह मेरे करीब आए और मेरे सीने पर हाथ रख कर क्लीवेज दिखाने की बात की. जिसके बाद मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.
टीवी एक्ट्रेस सिमरन कौर ने कहा कि वह गुस्से में वहां से निकल आई और मैंने कहा कि आज के बाद मुझे कॉल करने की जरूरत नहीं है. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक घंटे बाद मुझे दोबारा साजिद खान का कॉल आया और उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए ये सब तो करना पड़ता है. अभिनेत्री ने कहा कि करियर की वजह से उस समय वह खुल कर इस बात को सभी के सामने नहीं रख पाई थी.
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…