Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Success party: सिंबा की सक्सेस पार्टी में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद ने जमकर मचाया धमाल, दीपिका पादुकोण भी आईं नजर

Simmba Success party: सिंबा की सक्सेस पार्टी में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद ने जमकर मचाया धमाल, दीपिका पादुकोण भी आईं नजर

Simmba Success party: बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म की शानदार सक्सेस के लिए एक सक्सेस पार्टी रखी गयी. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर से लेकर पूरी स्टार कास्ट और दीपिका पादुकोण भी शामिल रहीं.

Advertisement
Simmba Success party, success bash of Simmba, Simmba Box Office Collection Day 10, Simmba First Weekend Collection, Ranveer Singh Simmba Total Collection, Ranveer Singh Sara Ali Khan Simmba, Simmba Box Office Collection Day 9 Simmba 173 crores club, Sara Ali Khan Photos, Ranveer Singh Gully Boy, Gully Boy Release date, Ranveer Singh Gully Boy Posters, Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Sonu Sood
  • January 8, 2019 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुबंई. हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. बता दे कि इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं फिल्म सिम्बा अब तक 170 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर चुकी है. रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिम्बा एक फुल एंटरटेनमेंट और कॉमेडी मसाला है. जो वाकई देखने लायक फिल्म है. ऐसे में इस फिल्म की शानदार सक्सेस के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर से लेकर पूरी स्टार कास्ट और दीपिका पादुकोण भी मौजूद थी. इसके अलावा इस पार्टी में सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन भी शामिल रहे. यह पार्टी इस फिल्म के निर्माता करण जौहर के घर पर रखी गयी .

इस सक्सेस पार्टी कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे फिल्म की पूरी टीम मस्ती कर रही है. शुरूआत वीडियो में देखे तो फिल्म की हीरोइन सारा अली खान सक्सेस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए करण जौहर के घर पहुंच रही हैं. इसके साथ एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह और सुपरस्टार सोनू सूद करण जौहर की फिल्म धड़क के झिंगाट गाने पर डांस करते नजर रहे हैं. वहीं अगले वीडियों में आप देख सकते हैं रणवीर ने पत्नी दीपिका और आयान मुखर्जी के साथ सिम्बा फिल्म के गाने आंख मारे पर खूब मजे कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BsW1iQVhLwO/

https://www.instagram.com/p/BsWXy8MDiW1/

https://www.instagram.com/p/BsWdgKOj-Hq/

https://www.instagram.com/p/BsW6WyJjR42/

https://www.instagram.com/p/BsWJP18jaA_/

दूसरी ओर आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह और सोनू सूद अपने भाईचारे से एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. फिल्म सिम्बा के अलावा फैंस को ये वीडियो भी काफी पसंद आ रहे हैं. इन वीडियो को पिंक विला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. आपको बता दे कि साल 2018 के अंत में रिलीज हुई फिल्म सिम्बा अब भी सिनेमा घरों में चल रही.

https://www.instagram.com/p/BsWSG_Xjjx5/

Simmba Box Office Collection Day 10: 10वें दिन 200 करोड़ के करीब पहुंची रणवीर सिंह-सारा अली खान की सिंबा, लगातार बढ़ रही कमाई

Gully Boy New Poster: फिल्म गली बॉय का नया पोस्टर रिलीज, अलिया भट्ट को बाहों में पकड़े नजर आए रणवीर सिंह

Tags

Advertisement