Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Success Party Photo: दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक जब टीम सिंबा को उन्होंने इस तरह से दिया आशीर्वाद

Simmba Success Party Photo: दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक जब टीम सिंबा को उन्होंने इस तरह से दिया आशीर्वाद

Simmba Success Party Photo: सिंबा की सक्सेस पार्टी में पति रणवीर सिंह के अलावा करण जौहर और रोहित शेट्टी को दीपिका पादुकोण आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
Simmba Success Bash Photo
  • January 8, 2019 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह सारा अली खान की फिल्म बिंबा बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई 200 करोड़ पहुंच गई है. वहीं सोमवार को मुंबई में सिंबा की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें रणवीर सिंह, सारा अली खान, रोहित शेट्टी करण जौहर के अलावा दीपिका पादुकोण , अजय देवगन , काजोल, मनीष मल्होत्रा से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. सिंबा सक्सेस पार्टी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें से एक फोटो टीम सिंबा के साथ दीपिका पादुकोण की भी है. इस फोेटो में दीपिका पादुकोण के आशीर्वाद देने के तरीके का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है. 

दरअसल इस फोटो में रणवीर सिंह करण जौर और रोहित शेट्टी दीपिका पादुकोण के सामने हाथ जोड़े सिर झुकाए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दीपिका पादुकोण दाहिने हाथ से नहीं बल्कि बाएं हाथ से टीम सिंबा को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण के आशीर्वाद देने के इस तरीके का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

आपको बता दें रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के रिलीज हुए 1 हफ्ते से ऊपर हो गए हैं और ये फिल्म जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म में सारा अली खान रणवीर सिंह के अलावा सोनू सूद नजर आ रहे हैं वहीं अजय देवगन फिल्म में मेहमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण संग शादी की है और अब उनकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना कहा जा सकता है कि ये रणवीर सिंह के लिए दोहरी खुशी जैसा है.    

https://www.instagram.com/p/BsWSG_Xjjx5/

Simmba Success party: सिंबा की सक्सेस पार्टी में रणवीर सिंह, सारा अली खान और सोनू सूद ने जमकर मचाया धमाल, दीपिका पादुकोण भी आईं नजर

Simmba Box Office Collection Day 10: 10वें दिन 200 करोड़ के करीब पहुंची रणवीर सिंह-सारा अली खान की सिंबा, लगातार बढ़ रही कमाई

Tags

Advertisement