Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Song Mera Wala Dance Video: सिंबा रिलीज से पहले मेरे वाला डांस गाने पर सारा अली खान के साथ जमकर झूमे रणवीर सिंह

Simmba Song Mera Wala Dance Video: सिंबा रिलीज से पहले मेरे वाला डांस गाने पर सारा अली खान के साथ जमकर झूमे रणवीर सिंह

Simmba Song Mera Wala Dance Video: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का गाना मेरा वाला डांस रिलीज हो गया है. नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह की की जबरदस्त केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी.

Advertisement
Simmba Song Mera Wala Dance Video
  • December 26, 2018 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का इन दिनों सारा और रणवीर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सिंबा का गाना मेरा वाला डांस रिलीज हो गया है. इस गाने में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस पार्टी सॉन्ग में नेहा कक्कड़ और नकश अजीज ने अपनी आवाज दी है वहीं गाने के लीरिक्स कुमार के हैं.

मेरा वाला डांस गाने में सारा अली खान और रणवीर सिंह का डांस आपको भी थिरकने को मजबूर कर देगा. बता दें सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा है और सिंबा उनकी दूसरी फिल्म है. केदारनाथ में उनके अभिनय के लाखों लोग मुरीद हो गए हैं और सिंबा से भी सारा के फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. सिंबा के ट्रेलर और कई गाने पहले रिलीज हो चुके हैं जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब बारी फिल्म की है. 

सारा अली खान और रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह पहली बार काम कर रहे हैं. मंगलवार को सिंबा की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें सिंबा की पूरी टीम के साथ सारा अली खान का परिवार और दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है ये तो देखने वाली बात होगी फिलहाल तो आप फिल्म के इस जबरदस्त गाने पर थिरकने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. 

Ranveer Singh Simmba Advance Bookings: सिंबा की एडवांस बुकिंग शुरू, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार रणवीर सिंह- सारा अली खान

Simmba Screening: रणवीर सिंह- सारा अली खान की सिंबा की स्क्रीनिंग के लिए दीपिका पादुकोण और अमृता सिंह सहित नजर आए कई स्टार

Tags

Advertisement