बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का जबरदस्त गाना आला रे आला रिलीज हो गया है. इस गाने में रणवीर सिंह का अंदाज देखते ही बन रही है. फिल्म का गाना रिलीज होने के साथ ही यू ट्य़ूब पर धमाल मचा रहा है. बता दें आला रे आला गाने को बड़े पैमाने पर शूट किया गया था. इस गाने की जब शूटिंग चल रही थी तभी कई फोटो शूटिंग सेट से सामने आई. गाने का टीजर भी एक दिन पहले रिलीज हो चुका है. आला रे आला गाने में दे नेगी और गोल्डी ने अपनी आवाज दी है तो वहीं गाने के लीरिक्स सब्बीर अहमद के हैं.
आला रे आला से पहले सिंबा के कई और गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म के गाने आंख मारे और तेरे बिन ने तो पहले ही यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है और अब फिल्म के गाने आला रे आला का भी धमाका देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जदा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब बारी फिल्म की है. रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह पहली बार काम करने जा रहे हैं वहीं केदारनाथ के बाद सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है.
रणवीर सिंह सारा अली खान रोहित शेट्टी और करण जौहर इन दिनों सिंबा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी फैंस ने पहले ही अनुमान लगा दिया है. सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो से होगा जोकि 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा सारा अली खान और सिंबा रणवीर सिंह की जोड़ी को फैंस का कितना प्यार मिलता है.
Simmba Aala Re Aala Song Teaser: आला रे आला गाना रिलीज से पहले सिंबा रणवीर सिंह का दिखा मदमस्त अंदाज
Simmba New Poster: सिंबा का नया पोस्टर रिलीज, तीन दमदार अवतार में नजर आए रणवीर सिंह
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…