Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Song Aala Re Aala Release: सिंबा का गाना आला रे आला रिलीज, जबरदस्त अंदाज में दिखे रणवीर सिंह

Simmba Song Aala Re Aala Release: सिंबा का गाना आला रे आला रिलीज, जबरदस्त अंदाज में दिखे रणवीर सिंह

Simmba Song Aala Re Aala Release: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले सिंबा का गाना आला रे आला रिलीज हो गया है जिसमें रणवीर सिंह का मदमस्त अंदाज देखने को मिल रहा है.

Advertisement
Ranveer Singh Simmba Aala Re Aala Song
  • December 20, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का जबरदस्त गाना आला रे आला रिलीज हो गया है. इस गाने में रणवीर सिंह का अंदाज देखते ही बन रही है. फिल्म का गाना रिलीज होने के साथ ही यू ट्य़ूब पर धमाल मचा रहा है. बता दें आला रे आला गाने को बड़े पैमाने पर शूट किया गया था. इस गाने की जब शूटिंग चल रही थी तभी कई फोटो शूटिंग सेट से सामने आई. गाने का टीजर भी एक दिन पहले रिलीज हो चुका है. आला रे आला गाने में दे नेगी और गोल्डी  ने अपनी आवाज दी है तो वहीं गाने के लीरिक्स सब्बीर अहमद   के हैं. 

आला रे आला से पहले सिंबा के कई और गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म के गाने आंख मारे और तेरे बिन ने तो पहले ही यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है  और अब फिल्म के गाने आला रे आला का भी धमाका देखने को मिलेगा. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होने जदा रही है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब बारी फिल्म की है. रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह पहली बार काम करने जा रहे हैं वहीं केदारनाथ के बाद सारा अली खान की ये दूसरी फिल्म है. 

रणवीर सिंह सारा अली खान रोहित शेट्टी और करण जौहर इन दिनों सिंबा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी फैंस ने पहले ही अनुमान लगा दिया है. सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो से होगा जोकि 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. अब देखना होगा सारा अली खान और सिंबा रणवीर सिंह की जोड़ी को फैंस का कितना प्यार मिलता है. 

Simmba Aala Re Aala Song Teaser: आला रे आला गाना रिलीज से पहले सिंबा रणवीर सिंह का दिखा मदमस्त अंदाज 

Simmba New Poster: सिंबा का नया पोस्टर रिलीज, तीन दमदार अवतार में नजर आए रणवीर सिंह

Tags

Advertisement