Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Scene Leaked Online: रिलीज के साथ ही रणवीर सिंह की सिम्बा का सीन हुआ लीक, अक्षय कुमार के फैंस निशाने पर

Simmba Scene Leaked Online: रिलीज के साथ ही रणवीर सिंह की सिम्बा का सीन हुआ लीक, अक्षय कुमार के फैंस निशाने पर

Simmba Scene Leaked Online: रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा आज रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही थियेटर के अंदर के शूट किए गए कुछ सीन ऑनलाइन लीक हो गये हैं. बता दे यह सीन रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार अगले साल आने वाली फिल्म सूर्यवंशी का है. जोकि फिल्म सिम्बा के अंत में दिखाया गया है.

Advertisement
Simmba Leaked Online, Simba movie, Simba movie scene, scene leaked online, Akshay Kumar, Akshya Kumar Fans, Ranveer Singh, Rohit shetty, Ajay devgan, suryavanshi film, ranveer singh, sara ali khan, singham
  • December 28, 2018 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुम्बई. बॉलीवुड में आजकल फिल्म रिलीज होने के साथ ही ऑनलाइन लीक होने का मानो ट्रेंड सा चल गया है. हाल ही में रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म जीरो भी ऑनलाइन लीक हुई थी. वहीं अब रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिम्बा आज रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही थियेटर के अंदर के शूट किए गए कुछ सीन ऑनलाइन लीक हुए हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि मूवी लीक होने का  जिम्मेदार  हर बार ‘तमिलरॉकर्स’ वेबसाइट को माना जाता है. लेकिन इस बार लीक के मामले में अक्षय कुमार के फैंस पर निशाना साधा जा रहा है.

जी हां कुछ सेकेंड का यह लीक सीन अक्षय कुमार अगले साल आने वाले सूर्यवंशी का है. जोकि सिम्बा फिल्म के अंत में दिखाया गया है. हालांकि सीन में अजय देवगन (सिंघम) और सूर्यवंशी फिल्म में ATS ऑफिसर बने (सूर्यवंशी) अक्षय कुमार के बीच बातचीत को दिखाया गया है. फैंस नें मोबाइल से यह सीन शूट करके शेयर कर दिया है.

 


इस छोटे सीन में अक्षय की अदाकारी की ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं फैंस का मानना है कि अक्की ने सिम्बा  फिल्म के अंत में रोमांच बढ़ा दिया है. अक्षय कुमार पुलिस वाले के किरदार में काफी जच रहे हैं. आपको बता दे कि बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार अगले साल फैंस के लिए सूर्यवंशी नाम का एक और एक्शन थ्रिलर लेके के आ रहे हैं. सूर्यवंशी फिल्म के इस लीक सीन की बदौलत फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हो गये हैं.

Cheat India Song Dil Mein Ho Tum: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के गाने दिल में हो तुम ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, 10 मिलियन पार पहुंचे व्यूज

Ranveer Singh Deepika Padukone Honeymoon: सिम्बा का टाइटिल सॉन्ग शूट करेंगे रणवीर सिंह, फिल्म रिलीज होने के बाद हनीमून पर जाएंगे दीपवीर

 

 

Tags

Advertisement