Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Poster Release: सिंबा का दमदार पोस्टर रिलीज, खाकी वर्दी में ठहाके लगाते नजर आए रणवीर सिंह

Simmba Poster Release: सिंबा का दमदार पोस्टर रिलीज, खाकी वर्दी में ठहाके लगाते नजर आए रणवीर सिंह

Simmba Poster Release: रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिंबा का पोस्टर रिलीज हुआ. पोस्टर में रणवीर सिंह पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इससे पहले सिंबा का ट्रेलर रिलीज हो चकुा है. फैन्स को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Simmba Poster Release: Actor Ranvir Singh and Sara Ali Khan film Simmba poster release, film release on 28 December
  • December 14, 2018 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिंबा का पोटस्टर रिलीज हो चुका है. फैन्स को फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह जबदस्त अंदाज में दिख रहे हैं और वह ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले सिंबा का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड थे. फिल्म के ट्रेलर की कई बॉलीवुड दिग्गजों ने जमकर प्रशंसा की. रोहित शेट्टी की बड़े बजट की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

फिल्म सिंबा के रिलीज हुए पोस्टर में रणवीर सिंह खाकी वर्दी में दिख रहे हैं. वर्दी के ऊपर रणवीर सिंह ने रेड कलर की शर्ट पहनी है और ब्लैक चश्मा लगाए ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. ये पहली बार है जब रणवीर सिंह किसी फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं फैन्स रणवीर सिंह को पुलिस अफसर के रोल में देखने के लिए बेकरार हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह संग्राम भालेराव की भूमिका में पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में सारा अली खान संग्राम भालेराव की गर्ल फ्रेंड की भूमिका में दिखेंगी.

आपको बता दें रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, वृजेश हिरजी, आशुतोष राना, अजय देवगन, सिद्धार्थ जाधव, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, अरशद वारसी और संदीप जैसे कलाकार रुपहले पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. गौरलतब है फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी इससे पहले अजय देवगन के साथ सिंघम जैसी फिल्म बना चुके हैं.

Ranveer Singh Simba Promotion: सिंबा के प्रमोशन में डांस प्लस के सेट पर पहुंचे रणवीर सिंह, शक्ति मोहन के साथ किया धमाकेदार डांस

Simmba Tere Bin Song Video: सिंबा के तेरे बिन गाने में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह का रोमांस जीत लेगा आपका दिल

Tags

Advertisement