Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba New Poster: सिंबा का नया पोस्टर रिलीज, तीन दमदार अवतार में नजर आए रणवीर सिंह

Simmba New Poster: सिंबा का नया पोस्टर रिलीज, तीन दमदार अवतार में नजर आए रणवीर सिंह

Simmba New Poster: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. डैशिंग लुक में नजर आ रहे रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. मेकर्स एक के बाद एक सिंबा के पोस्टर्स रिलीज कर रहे है जिसे देख फैन्स के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ गया है.

Advertisement
ranveer singh Simmba new poster out, 28 December release date
  • December 19, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डायरेक्टर रोहित शेट्टी निर्देशित एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. ब्लैक शर्ट और आंखों पर काला चश्मा लगाए रणवीर सिंह तीन अलग रुपों में नजर आ रहे है. गु्स्सैल, मस्ती भरा और एक्शन अंदाज में रणवीर सिंह को पुलिस ऑफिसर के रोल में देखने के लिए अब उनके फैन्स भी काफी बेताब है.

28 दिसंबर को रिलीज हो रही सिंबा में रणवीर सिंह पहली बार रोहित शेट्टी और सारा अली खान के साथ काम कर रहे है. फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके है और ट्रेलर को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह का एक्शन अवतार फिल्म में देखने को मिलेगा. सारा अली खान के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री पहले ही फैन्स के बीच पॉपुलर हो गई है. शादी के बाद रणवीर सिंह की सिंबा पहली रिलीज फिल्म है जिसे लेकर वह काफी एक्साइटेड है.

https://www.instagram.com/p/BriQ2T0BqSz/

साल के आखिर में रिलीज हो रही रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की दमदार फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत कर सकती है.  फिल्ममेकर्स लगातार सिंबा के नए पोस्टर्स रिलीज कर रहे है जिसमें रणवीर सिंह का अलग रुप फैन्स के सामने आ रहा है. फिल्म में अजय देवगन भी अपने कैरेक्टर बाजीराव सिंघम के साथ कैमियो करते नजर आएंगे. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ जाधव और आशुतोष राणा भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. सिंबा के बाद रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय मई 2019 में रिलीज होगी जिसमें आलिया भट्ट उनके साथ नजर आएंगी

Simmba Poster Release: सिंबा का दमदार पोस्टर रिलीज, खाकी वर्दी में ठहाके लगाते नजर आए रणवीर सिंह

Ranveer Singh Hina Khan Photo: सिंबा रणवीर सिंह के इस अंदाज ने जीता हिना खान का दिल, फोटो देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस

https://www.instagram.com/p/BrXPZa2Bpd7/

https://www.instagram.com/p/BrEebE_hM8d/

https://www.instagram.com/p/Bq-R9KOhTJq/

https://www.instagram.com/p/Bq6pymeBOGh/

https://www.instagram.com/p/BqeW5mtB314/

https://www.instagram.com/p/Bp2ENifBF23/

https://www.instagram.com/p/BplgPP2gmEp/

https://www.instagram.com/p/BmfG5mphpeN/

Tags

Advertisement