Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba New Poster Release: सिंबा के नए पोस्टर में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह का दिखा जबरदस्त अंदाज

Simmba New Poster Release: सिंबा के नए पोस्टर में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह का दिखा जबरदस्त अंदाज

Simmba New Poster Release: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्म सिंबा के रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी ये बहु प्रतीक्षित फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इस बीच सारा अली खान ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्टर में सारा अली खान और रणवीर सिंह का अंदाज देखते ही बन रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह संग्राम भालेराव की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Simmba New Poster Release: Actress Sara Ali Khan and Ranveer Singh Simmba new poster release, viral on social media
  • December 23, 2018 11:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मु्ंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए साल 2019 काफी अहम है. इस साल उनकी एक फिल्म केदारनाथ रिलीज हो चुकी हैं जिसमें सारा अली खान के साथ फिल्मी पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. वहीं सारा अली खान की इस साल दूसरी फिल्म सिंबा रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज में महज 5 दिन बचे हैं. इस बात की जानकारी सारा अली खान ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर फिल्म सिंबा का नया पोस्टर शेयर किया है. सारा अली खान ने फैन्स को पोस्टर के जरिए सिंबा की रिलीज डेट के बारे में बताया है. सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा है कि बस 5 दिन बाकी हैं. यानी फिल्म सिंबा 5 दिन बाद रिलीज हो रही है. इस नए पोस्टर में सारा अली खान एक्टर रणवीर के साथ जबरदस्त अंदाज में दिख रही हैं. रणवीर सिंह जहां पोस्टर में खाकी वर्दी को ऊपर ओपन रेड शर्ट में नजर आ रहा हैं वहीं सारा अली खान उनके पीछे कंधे पर हाथ रखे दिख रही हैं. रणवीर और सारा को रोमांटिक अंदाज फैन को काफी पसंद आ रहा है. सारा अली खान को इस पोस्टर को शेयर करते ही अब तक लाखों लोग देख चुके. दर्शकों को भी सिंबा का बेहद इंतजार है.

आपको बता दें फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. सारा अली खान और रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में सोनू सूद, अजय देवगन, व्रजेश हीरजी, आशुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव, अरुण नालावडे, सुलभ आर्या जैसे कलाकरा रुपहले पर्दे पर अपने अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आएंगे. कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म के दमदार ट्रेलर को देख बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने सारा अली खान और रणवीर सिंह के अभिनय की जमकर तारीफ की थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल होगी ये देखने के बाद ही पता चलेगा.

Tags

Advertisement