Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taran Adarsh on Simmba: रोहित शेट्टी के दमदार एक्शन के साथ रणवीर सिंह की कॉमेडी का तड़का है सिम्बा, पढ़े तरण आदर्श का फिल्म रिव्यू

Taran Adarsh on Simmba: रोहित शेट्टी के दमदार एक्शन के साथ रणवीर सिंह की कॉमेडी का तड़का है सिम्बा, पढ़े तरण आदर्श का फिल्म रिव्यू

Taran Adarsh on Simmba: इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा रिलीज हुई है. ये रणवीर सिंह की शादी के बाद पहली फिल्म है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों को फिल्म का इंतजार था. निर्देशक रोहित शेट्टी की और फिल्मों की तरह इसमें भी भरपूर कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा.

Advertisement
Simmba Ranveer Singh
  • December 28, 2018 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के लिए आ गई है. फिल्म में रणवीर सिंह का पुलिस इंस्पेक्टर का अंदाज मजेदार और एक्शन से भरपूर है. फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस वाले के किरदार में हैं जो पहले भ्रष्ट होता है लेकिन एक ऐसा केस उसके सामने आता है जो उसकी आत्मा झंकझोड़ देता है. इसी के बाद वो अपने सारे गलत काम छोड़कर एक पुलिस वाले का फर्ज निभाता है और गुड़ों को सबक सिखाने में जुट जाता है.

फिल्म में सारा अली खान उसकी गर्लफ्रेंड है. सारा के साथ रणवीर की केमेस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी. वहीं फिल्म के विलेन सोनू सूद की बॉडी, लुक्स और एक्शन सीन पर भी फैन्स फिदा हो जाएंगे. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को एक पूरी एंटरटेंमेंट फिल्म बताया है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद एक ट्वीट करके फिल्म के बारे में कहा, ‘सिम्बा एक मजेदार मनोरंजक फिल्म है. रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा में आज के जमाने के मनमोहन देसाई हैं. वहीं रणवीर सिंह के फैंस में जबरदस्त इजाफा होने वाला है.’

तरण आदर्श ने फिल्म को चार स्टार दिए हैं और उन्होंने फिल्म की तारीफ में एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘सिम्बा जीत गई है. फिल्म की रेटिंग 4 स्टार है. एक जबरदस्त पूरे पैकेज में दमदार मैसेज के साथ है फिल्म. रोहित शेट्टी ने एक बार फिर सही तरीके से पेश की है फिल्म. साथ ही रणवीर सिंह भी दमदार रहे. सीटी, तालियां और ठहाके पक्का मिलेंगे. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई होगी.’

Simmba Movie Audience Review: लोगों को कैसी लगी रणवीर सिंह और सारा अली खान की फ़िल्म सिम्बा, जानिए पब्लिक Review

Simmba Movie Review: दमदार कहानी, रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन का कॉकटेल है सारा अली खान और रणवीर सिंह की सिंबा

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/304997753462982/?__xts__[0]=68.ARB7n3L5skx466mOit7hb9zHNISiX425wqsFN-oN2grsedaiV4QCiGEYEncqlKshE_mckVmzmlAR86RRUDYC7fG7YTmMj_DYlv-H3omgLOzh2XEQ7dxC1h2QKEB2TOmVeIDd8BPS-5r9p_FmzHzfpNiXTi30ti25kJ7p7ooGLEXJ8Pk2g4puwlQnvhq9NQ3QhGTej0Oe1un0g-mYyvV82Z4S-0YiX1PSiMwWyJNtePOqcbSVwUHLnls4PIsG1nK57emodUWMOSnxxo2II7hJ_qFLcEhhYWcMxfagswvC2fObxr1CkyfHTIBflAMn7_krJ_AZyRKrTRmN0LnC2HszAciZC4AEwjacZd5dig&__tn__=-R

Tags

Advertisement