Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Box Office Collection Day 7: सातवें दिन 150 करोड़ पार पहुंची रणवीर सिंह – सारा अली खान के सिंबा की कमाई

Simmba Box Office Collection Day 7: सातवें दिन 150 करोड़ पार पहुंची रणवीर सिंह – सारा अली खान के सिंबा की कमाई

Simmba Box Office Collection Day 7: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई कर ली है. छठे दिन बुधवार को फिल्म ने सिर्फ 14 करोड़ कमाए और सातवें दिन 11.78 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने एक हफ्ते में 150 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है.

Advertisement
ranveer singh simmba has zabardast collections at box office may earns 30 crores on day 7
  • January 3, 2019 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने साल 2018 के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म ने पांच दिनों के अदंर 124 करोड़ की कमाई कर ली है. सिंबा रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी उनकी आठवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है. हालांकि, बुधवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. वहीं गुरुवार को सिंबा ने 11. 78 करोड़ रुपए की कमाई की. सिंबा ने पहले हफ्ते में में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

फिल्म पद्मावत से 2018 की धमाकेदार शुरुआत के बाद रणवीर सिंह ने साल का अंत भी जबरदस्त तरीके से किया है. सिंबा में अपने एनर्जेटिक एक्शन, पावरफुल डायलॉग और कॉमेडी के तड़के के साथ रणवीर सिंह ने साल 2018 अपने नाम कर लिया. रणवीर सिंह की पद्मावत साल 2018 की शुरुआत में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. रणवीर सिंह आज बॉलीवुड में सबसे कम उम्र के सुपरस्टार हैं और रोहित शेट्टी के साथ अपनी पहली फिल्म ही उन्होंने ब्लॉकबस्टर दी.

पांच दिनों के अंदर फिल्म के 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ की कमाई करने वाली है. सिंबा के बाद रणवीर सिंह की इस साल फिल्म गली बॉय की रिलीज का इंतजार कर रहे है. फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. फिल्म से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. रणवीर सिंह के साथ फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. गली बॉय के अलावा रणवीर सिंह फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे जो अगले साल रिलीज होगी.

Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Gully Boy First Look Poster: गली बॉय की रिलीज डेट के बाद सामने आया रणवीर सिंह-आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement