Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सिंबा रणवीर सिंह का धमाका, 100 करोड़ पार कमाई

Simmba Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सिंबा रणवीर सिंह का धमाका, 100 करोड़ पार कमाई

Simmba Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका हो रहा है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म सिंबा ने अपने पहले ही हफ्ते में 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और चौथे दिन फिल्म ने महज कमा

Advertisement
ranveer singh simmba may collects 22 crores on day 5
  • January 1, 2019 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है. रोहित शेट्टी का निर्देशन और रणवीर सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ गया है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75 करोड़ की कमाई करते हुए चौथे दिन 21 करोड़ की कमाई की.

और अब फिल्म पांचवे दिन मंगलवार को इसके 20 करोड़ कमाने की उम्मीद है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा साउथ फिल्म टेंपर की हिंदी रिमेक है. सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को जितना प्यार दर्शकों ने दिया, उतना ही अब रणवीर सिंह को सिंबा के लिए मिल रहा है. सिंघम और सिंघम 2 जैसी कॉप हिट फिल्में दे चुके रोहित शेट्टी ने पहली बार एक दर्शकों के सामने एक करप्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी लाई. स्वार्थी, करप्ट या फिर भ्रष्ट और पैसों के लिए कुछ भी करने वाले एक कॉप की कहानी को दर्शक खूब मजे से देख रहे है.

एक कॉप अवतार, एक्शन, जबरदस्त डायलॉग और फाइटिंग सीन्स में रणवीर सिंह ने अपनी पूरी जान लगा दी है. और उनके इसी जोश ने फैन्स के अंदर उत्साह भर दिया है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा में सारा अली खान की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में रोहित शेट्टी के खास दोस्त और एक्टर अजय देवगन भी अपनी जबरदस्त एंट्री से लोगों को सीटी मारने पर मजबूर कर चुके है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिंबा जल्द ही 100 करोड़ कल्ब में पहुंचने वाली है.

Simmba First Weekend Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ऱणवीर सिंह- सारा अली खान का धमाल, सिंबा की कमाई तीन दिन में 75 करोड़ पार

Ranveer Singh Simmba Box Office Collection: रणवीर सिंह की सिंबा ने पद्मावत और बाजीराव मस्तानी का भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें इन फिल्मों ने ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई

Tags

Advertisement