Simmba Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका हो रहा है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म सिंबा ने अपने पहले ही हफ्ते में 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और चौथे दिन फिल्म ने महज कमा
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है. रोहित शेट्टी का निर्देशन और रणवीर सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ गया है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 75 करोड़ की कमाई करते हुए चौथे दिन 21 करोड़ की कमाई की.
और अब फिल्म पांचवे दिन मंगलवार को इसके 20 करोड़ कमाने की उम्मीद है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा साउथ फिल्म टेंपर की हिंदी रिमेक है. सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को जितना प्यार दर्शकों ने दिया, उतना ही अब रणवीर सिंह को सिंबा के लिए मिल रहा है. सिंघम और सिंघम 2 जैसी कॉप हिट फिल्में दे चुके रोहित शेट्टी ने पहली बार एक दर्शकों के सामने एक करप्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी लाई. स्वार्थी, करप्ट या फिर भ्रष्ट और पैसों के लिए कुछ भी करने वाले एक कॉप की कहानी को दर्शक खूब मजे से देख रहे है.
#Simmba ends 2018 on a thunderous note… Records superb numbers on Mon [31 Dec]… Will continue its victory march today [1 Jan]… It’s #Simmba wave at the BO… Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr [better than Fri]. Total: ₹ 96.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
एक कॉप अवतार, एक्शन, जबरदस्त डायलॉग और फाइटिंग सीन्स में रणवीर सिंह ने अपनी पूरी जान लगा दी है. और उनके इसी जोश ने फैन्स के अंदर उत्साह भर दिया है. 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई सिंबा में सारा अली खान की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में रोहित शेट्टी के खास दोस्त और एक्टर अजय देवगन भी अपनी जबरदस्त एंट्री से लोगों को सीटी मारने पर मजबूर कर चुके है. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिंबा जल्द ही 100 करोड़ कल्ब में पहुंचने वाली है.
#Zero second weekend collection is beyond DISASTER. Film collected just ₹ 3 cr nett on its second weekend. Total collection- ₹ 87 cr nett. SUPREME DISASTER
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 31, 2018