Simmba Box Office Collection Day 3: रोहित शेट्टी औऱ रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर लगातार दूसरे दिन भी धमाल जारी है. सिंबा ने दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है, जबकि पहले दिन सिंबा ने 20.72 करोड़ की कमाई की थी.
बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. रोहित शेट्टी के निर्देशन में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म सिंबा मात्र दो दिनों में 50 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर चुकी है. सिंबा ने पहले दिन 20.72 करोड़ रुपए की कमाई कर शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. फिल्म सिंबा ने पहले ही दिन शाहरुख खान की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. सिंबा ने दूसरे दिन भी 27 करोड़ की कमाई कर चौंका दिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंबा की कमाई में तीसरे दिन रविवार को भी जबदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.
जी हां रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा देखा जा सकता है. जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिंबा तीसरे दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर सकती है. अगर सिंबा की कमाई इसी रफ्तार से चलती रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करवा लेगी.
फिलहाल रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा सिर्फ दो दिनों में 47.72 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है, यानि दो दिनों में सिंबा 50 करोड़ के आंकड़े बहुत नजदीक पहुंच चुकी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा आने वाले दिनों में रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड्स तोड़ पाती है.
. @RanveerOfficial 's #Simmba sees a huge jump on Saturday (Day 2) at the #India Box office..
Early Estimates for All-India Nett – Day 2 is around ₹ 27 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 30, 2018
Simmba Movie Celeb Review: रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल