Simmba Box Office Collection Day 2: रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ने पहले दिन शुक्रवार को 22 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन शनिवार को सिंबा की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा कल ही 28 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही रोहित शेट्टी और करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत भी कर चुकी है. रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. फिल्म सिंबा ने पहले दिन शुक्रवार को 22 करोड़ का बिजनेस कर पहले ही दिन शाहरुख खान की जीरो का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इतना ही नहीं फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा सिंबा दूसरे दिन शनिवार को 26 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.
जी हां रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने पहले ही दिन 22 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस बीच फिल्म समीक्षक सुमित केडल ने भी ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. सुमित केडल ने ट्वीट कर सिंबा के दूसरे दिन की कमाई का प्रीडिक्शन भी दिया है. उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा दूसरे दिन शनिवार को 26 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक लिखा है कि अगर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा शनिवार को 30 करोड़ का भी बिजनेस कर लेती है तो इसमें भी कोई सरप्राइज वाली बात नहीं होगी. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को समीक्षकों से 4 स्टार्स तक मिले हैं.
https://twitter.com/SumitkadeI/status/1078922189833785344
For once & for all Ranveer Singh has slammed all those who said he is nothing without SLB & Deepika padukone, he can only deliver hit films with these two combo. #Simmba is a BONAFIDE BLOCKBUSTER & Ranveer singh single handedly carried the film on his shoulders.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 29, 2018
#Simmba Saturday- Registering 25% growth in Morning & Noon shows . Day-2 Collection would be in excess of ₹ 26 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 29, 2018