बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सिंबा ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर रही है. सिंबा पहले ही दिन रणवीर सिंह की टॉप 5 ओपनर फिल्म की लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बना चुकी है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ से ऊपर कमाई कर शानदार ओपनिंग की है. वहीं दूसरे दिन भी शनिवार को फिल्म सिंबा की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
दरअसल, फिल्म एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट फिल्म सिंबा के दूसरे दिन बेहद शानदार कमाई की है. रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया है कि रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने दूसरे दिन शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 27 करोड़ का बिजनेस कर दिखाया है. यानि की फिल्म सिंबा दूसरे दिन भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब हुई है. इससे पहले शुक्रवार को सिंबा ने 20.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
इस तरह फिल्म सिंबा सिर्फ दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 47.72 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. बता दें सिंबा में रणवीर सिंह एक दबंग पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अभिनेता सोनू सूद सिंबा में लीड विलेन के किरदार में शानदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं. वहीं सिंबा में सारा अली खान के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है.
Simmba Movie Celeb Review: रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने जीता बॉलीवुड सितारों का भी दिल
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…