Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Simmba Box Office Collection Day 11: 200 करोड़ की कमाई से कुछ ही दूर है सारा अली खान – रणवीर सिंह की सिंबा

Simmba Box Office Collection Day 11: 200 करोड़ की कमाई से कुछ ही दूर है सारा अली खान – रणवीर सिंह की सिंबा

Simmba Box Office Collection Day 11: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल बरकरार है. सिंबा 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. रोहित शेट्टी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो एक बेहतरीन निर्देशक हैं.

Advertisement
simmba box office collection
  • January 8, 2019 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है. सिंबा का ये दूसरा हफ्ता है. अपने सेकेंड वीकेड पर भी सिंबा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रही है. फिल्म की कमाई 200 के करीब पहुंच गई है. सिंबा दूसरे वीकेंड में 200 करोड़ के करीब पहुंचने वाली साल 2018 की  तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले फिल्म संजू और पदमावत इस रिकॉर्ड में अव्वल आ चुके हैं.  

रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को जहां 9.02 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं शनिवार को फिल्म ने 13.32 करोड़ रुपए की कमाई करी और रवीवार को सिंबा ने 17.49 करोड़ की कमाई की और सोमवार को 6.16 करोड़ की कामई हुई इस तरह से फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 196.80 करोड़ रही. आगे भी सिंबा से अच्छी कमाई की उम्मीद है. रणवीर सिंह फिल्म में जहां एक भ्रष्ट पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं सारा अली खान उनके साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. दोनों का अभिनय शानदार है. रोहित शेट्टी कमाल के निर्देशक है इस फिल्म से भी उन्होंने ये साबित कर दिया है. 

आपको बता दें सोमवार को सिंबा की सस्सेस पार्टी भी रखी गई थी जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अक्षय कुमार. अजय देवगन सरीके कई सितारे पहुंचे. इस पार्टी की कई फोटो और वीडियो देखने को मिल रही है. सिंबा सारा अली खान की दूसरी फिल्म और और उनके बेहतरीन अभिनय ने फिल्म केदारनाथ से ही उनके फैंस का दिल जीत लिया था और अब सिंबा में भी सारा अली खान अपने अभिनय से छा गईं. 

Sara Ali Khan Simmba Success Party Video: सिंबा सक्सेस पार्टी में इस खूबसूरत अंदाज में पहुंची सारा अली खान

Simmba Success Party Photo: दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक जब टीम सिंबा को उन्होंने इस तरह से दिया आशीर्वाद

Tags

Advertisement