Advertisement

Ranveer Singh-Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण संग शादी के लिए रणवीर सिंह काम से लेंगे लंबा ब्रेक, सिंबा की शूटिंग हो सकती है होल्ड

Ranveer Singh-Deepika Padukone Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (DeepVeer) 14 और 15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि रणवीर सिंह दीपिका संग शादी के लिए 3 हफ्ते का लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं. बता दें कि रणवीऱ सिंह इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं दीपिका पादुकोण जल्द की मेघना गुलजार की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगीय

Advertisement
Ranveer Singh-Deepika Padukone Wedding: दीपिका पादुकोण संग शादी के लिए रणवीर सिंह काम से लेंगे लंबा ब्रेक, सिंबा की शूटिंग हो सकती है होल्ड
  • October 24, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ranveer Singh-Deepika Padukone Wedding दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अगले महीने 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बॉलीवुड जगत से लेकर फैन्स तक सभी DeepVeer की जोड़ी को शादी के जोड़े में देखने के लिए काफी बेताब हैं. इनदिनों हर जगह दीपिका-रणवीर की शादी की खबरें ही सु्र्खियों में छाई हुई है. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की शादी की वेन्यू से लेकर सभी रस्में और गेस्ट लिस्ट को लेकर अभी तक कई खबरें आ सामने आ चुकी है. इस बीच एक नई खबर आ रही है कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी के लिए काम से 3 हफ्ते का ब्रेक लिया है.

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट DNA में छपी रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह अपनी शादी के लिए 3 हफ्ते की छुट्टी लेने वाले हैं. खबर यह भी है कि रणवीर ने सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को इस बारे में पहले से ही इंफॉर्म कर दिया था ताकि सिंबा के शेड्यूल  और शूटिंग को इसी हिसाब से मैनेज किया जाए और बाद में इसे लेकर कोई दिक्कत न हो. खबर है कि रणवीर सिंह 10 नवंबर को दीपिका पादुकोण संग शादी के लिए इटली के कोमो लेक पहुंचेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर और दीपिका की वेडिंग डेस्टिनेशन यही है.

https://youtu.be/66qcH7k-T1Q

रणवीर सिंह और दीपिका की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की बात करें तो DeepVeer शादी के बाद इंडिया में दो जगह ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं. रणवीर दीपिका की पहली रिसेप्शन पार्टी बंगलुरु में दीपिका के होमटाउन पर रखी जाएगी, जबकि दूसरी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी बॉलीवुड सेलेब्स और दिग्गजों के लिए मुंबई में ऑर्गनाइज की जाएगी. 

Deepika padukone in Red saree Photo: रणवीर सिंह संग शादी के पहले रेड कलर की साड़ी में दिखा दीपिका पादुकोण का हॉट अवतार

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding Details: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की शादी से लेकर आउट फिट और रिसेप्शन पार्टी की यहां जानिए पूरी डिटेल

 

Tags

Advertisement