Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मंदिर पहुंची सिंबा गर्ल सारा अली खान का ये रुप देख, आप भी हो जाएंगें उनके फैन

मंदिर पहुंची सिंबा गर्ल सारा अली खान का ये रुप देख, आप भी हो जाएंगें उनके फैन

सिंबा गर्ल सारा अली खान शनिवार जूहू स्थित एक मंदिर में भाई इब्राहिम अली खान और माता अमृता सिंह के साथ पहुंची थी. इसक दौरान की सारा अली खान की फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सारा ने मंदिर में गरीब लोगों में कपड़े और जरुरी चीज भी बांटी. इस दौरान सारा कैमरामैन पर भी भड़कती हुई नजर आईं.

Advertisement
sara-ali-khan-juhu-mandir
  • August 26, 2018 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली शनिवार को माता अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली के साथ मुंबई के जूहू इलाके स्थित नंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. इस दौरान की उनकी फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में सारा अली खान काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में सारा अली खान कैमरामैन पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि, सारा अली खान के हाथ में इस दौरान काले कपड़े भी नजर आ रहे हैं. सारा ने कपड़े और जरुरी सामान वहां मौजूद गरीब लोगों में भी बाटें. मंदिर में दर्शन के दौरान सारा अली की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में फैन मौजूद थे. मंदिर में दान करने के दौरान सारा अली खान वहां मौजूद फोटोग्राफरों पर भड़क गईं और उनसे शूटिंग न करने की रिक्वेस्ट की. जब वे नहीं माने तो वे गुस्से से बोलीं. फिर वे दान देने के बाद अपनी कार में बैठकर वहां से चली जाती हैं

 बता दें कि, सारा अली खान केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ वह रोहित शेट्टी की सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आने वाली हैं. केदारनाथ में सारा सुशांत सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. केदारनाथ फिल्म 30 नवंबर को रिलीज हो रही है और सिंबा 28 दिंसबर को. सिंबा फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है, और इसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bm6TCBah_n2/?taken-by=sakhanofficial

https://www.instagram.com/p/Bm6OMmcl41A/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bm7j9DThfHf/?tagged=saraalikhan

https://www.instagram.com/p/Bm7die2B2uS/?tagged=saraalikhan

https://www.instagram.com/p/Bm5wQs5Hz-U/?tagged=saraalikhan

https://www.instagram.com/p/Bm6JjVsglNc/?tagged=saraalikhan

Video: सारा अली खान ने ‘सात समुंदर पार’ गाने पर लगाए देसी ठुमके, सोशल मीडिया पर लगी आग

सारा अली खान ने अपनी लेटेस्ट फोटो में दिया गजब का सेक्सी लुक

https://youtu.be/ydVENec01MU

https://youtu.be/YfNuIXTvmjs

Tags

Advertisement