बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही 227 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सिंबा 227 करोड़ के आकड़े को पार करने वाली रणवीर सिंह की पहली फिल्म है. इस फिल्म ने रोहित शेट्टी की अबतक की आई सभी फिल्मों से ज्यादा की कमाई की है.
रोहित की पहले की फिल्मों की तरह ही सिंबा भी एक एक्शन मसाला फिल्म है . फिल्म की कहानी बहुत अलग नहीं होते हुए भी ये रोहित शेट्टी की बाकि मसाला फिल्मों की ही तरह दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. रोहित शेट्टी की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सिंबा ने शाहरुख स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस की पीछे छोड़ दिया है. सिंबा रोहित शेट्टी की ये तीसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की वजह से अब रोहित शेट्टी शेट्टी सिंबा को भी सीरिज फिल्मों में शामिल कर सकते हैं. सिंबा में अजय देवगन के स्पेशल अपीयरेंस पर बजी तालियों के बाद से ही इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं. हलांकि अभी तक रोहित शेट्टी की तरफ से इस खुलकर बात नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और अजय देवगन को लेकर ही सिंबा सीरिज की अगली फिल्म बनाएंगे या फिर इन दोनों कलाकारों को लेकर कोई नई फिल्म लेकर आएंगे. हलांकि सिंबा के बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बाद रणवीर सिंह और सारा अली खान बेहद खुश है. रणवीर सिंह तो इससे पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं पर सारा अली खान के लिए ये खुशी काफी ज्यादा है. सारा ने इससे पहले सिर्फ फिल्म केदारनाथ में ही काम किया है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…