Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिलसिला बदलते रिश्तों का: पति और सहेली नंदिनी से मिले धोखे से उजड़ी मौली की जिंदगी, कहानी में आएगा भूचाल

सिलसिला बदलते रिश्तों का: पति और सहेली नंदिनी से मिले धोखे से उजड़ी मौली की जिंदगी, कहानी में आएगा भूचाल

कलर्स टीवी का चर्चिता सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का पिछले हफ्ते से काफी टीआरपी में काफी धूम मचा रहा है दरअसल पिछले दिनों से सीरियल काफी दिलचस्प ट्रेक पर चल रहा है. पिछले एपिसोड़ में मौली को कुणाल और नंदिनी के अफेयर के बारे में बता चल जाता है, मौली अपनी बेस्ट फ्रेंड नंदिनी और पति कुणाल से मिले धोखे के बाद पुरी तरह टूट जाती हैं, जिसके बाद वह ऐसा कदम उठाती है जिससे इनके रिश्तों में भूचाल आ जाऐगा

Advertisement
Silsila Badalte Rishton Ka mauli wants to leave kunals house when she got to know about kunal and nandini relation
  • September 18, 2018 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी का चर्चिता सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का पिछले कई दिनों से धमाकेदार ट्रेक पर चल रहा है, पिछले एक हफ्ते से सीरियल की टीआरपी में भी काफी बदलाव आया है. सीरियल में मौली के सामने कुणाल और नंदिनी के अफेयर की बात सामने आ चुकी हैं, पहले मौली कुणाल पर गुस्सा करती है, जब मौली का सामना नंदिनी से हुआ था तो वह अपना आपा खो देती है, मौली नंदिनी से कहती है कुणाल से भी ज्यादा उनकी दोस्ती बड़ी है नंदिनी और मौली ने बचपन से एक दुसरे का साथ दिया है एक दुसर के साथ खेलते खेलते बड़ी हुई है, ऐसे वह नंदिनी से कहती है कि आखिर तुम्हारे दिमाग में इतना गंदा खेल कैसे आया, तुमने मेरे ही घर को तोड़ दिया मैं तो तुम्हारी मदद के लिए हमेशा तैयार थी लेकिन तुम्हें मेरे पति को छीन लिया.

मौली नंदिनी और कुणाल को माफ करेंगी या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड़ में ही पता चलेगा. लेकिन हम आपको इस सीरियल के दिलचस्प पार्ट के बारे में बताएंगें बॉलीवुड लाइव की खबर के अनुसार मौली कुणाल और नंदिनी के दिए धोखे के बाद जल्दी उबर नहीं पाएंगी, वह कुणाल के साथ बीते हर दिन को याद रोएगी और वह टूटती चली जाएगी जिसके मौली एक फैसला लेगी जिससे कुणाल की मां और दादी को झटगा लगेगा, आने वाले एपिसोड में देखेंगे की मौली घर छोडने के फैसला लेगी, और अपना सामान पैक करके घर निकलने वाली होती है ऐसे कुणाल मौली को रोक लेगा और खुद ही ये घर छोड़कर चला जाएगा,

कुणाल के घर छोड़ने के बाद सवाल उठता है कि क्या वह नंदिनी के पास जाएगा, या फिर अपने जिंदगी में नई शुरुआत करेंगा,
वहीं सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है कि शो में 2 साल की लीप आएगा, इस लीप के बाद पता चलेगा कि नंदिनी और कुणाल का बेटा है और दोनों अपनी इस लाइफ में खुश तभी मौली का होगा कुणाल और नंदिनी से आमना सामना. सीरियल सिलासिला बदलते रिश्तों का में आने वाले समय में और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे.

https://www.instagram.com/p/Bn1jm9-jti7/?taken-by=nandinikunalfp

https://www.instagram.com/p/Bn1hFMtDB1K/?taken-by=nandinikunalfp

 

मोनालिसा के इस सेक्सी अंदाज को देख क्या कहेंगे आप, ब्लैक ड्रेस में सोशल मीडिया पर लगा रहीं आग

VIDEO: यूलिया वंतूर के साथ जयपुर पहुंचे सलमान खान को देख फैंस हुए बेकाबू, सिक्योरिटी के छूटे पसीने

भारती सिंह मां बनने के लिए नहीं कर सकती ज्यादा इंतजार, 2020 तक सुना सकती हैं खुशखबरी

https://youtu.be/Fb22-ES9W_4

 

Tags

Advertisement