मुंबई: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने अपनी आवाज से लोगों को काफी दीवाना बनाया था. वहीं आज सिद्धू भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन एक के बाद एक हिट सांग्स के कारण लोग आज भी सिंगर को बेहद याद करते हैं. वहीं आज शुक्रवार (7 अप्रैल) को मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला का एक नया सॉन्ग ‘मेरा ना’ रिलीज हो चुका है.
पिछले साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी, जिसके कारण ही गायक की मौत हो गई थी. वहीं सिंगर की हत्या से केवल उनका परिवार ही नहीं बल्कि उनके चाहने वालों को भी झकझोर कर रख दिया था. साथ ही गायक के पिता बलकौर सिंह ने आने वाले 7-8 सालों तक अपने बेटे के गाने रिलीज करते रहने की घोषणा की थी.
वहीं स्वर्गीय सिंगर के रिलीज हुए इस नए सॉन्ग ‘मेरा ना’ को लोग बेहद पसंद कर रहे है. बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत के बाद रिलीज हुआ यह उनका तीसरा गाना है. इस गाने से पहले भी गायक के दो और सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं.
आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनके गानों को लोग काफी पसंद करते थे. वहीं ये सिलसिला उनकी मौत के बाद भी जारी रहा. उनके इस लेटेस्ट सॉन्ग पर भी फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने के रिलीज होने के 10 मिनट के बाद ही इसको 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जहां इस लेटेस्ट गाने को सिद्धू मूसेवाला ने गाया है तो वहीं इसके लिरिक्स नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने लिखे हैं. साथ ही गाने का म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिया हैं. उनके हर गाने की तरह ये गाना भी सुनने में जबरदस्त लग रहा है.
आपको बता दें, इस गाने के रिलीज होने के बाद सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस इमोशनल दिख रहे हैं. साथ ही कई फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी दिल की बात लिखकर सिद्धू को याद कर रहे हैं. इस नए म्यूजिक वीडियो के नीचे कई फैंस ने लिखा ‘लेजेंड्स कभी मरते नहीं’, साथ ही एक दूसरे शख्स ने कमेंट कर लिखा कि, तुम्हें याद कर रहा हूं ब्रो, आप हमेशा टॉप पर रहेंगे’.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…