Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली बार तस्वीर आई सामने, फैंस देखकर हुए इमोशनल

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की पहली बार तस्वीर आई सामने, फैंस देखकर हुए इमोशनल

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। 29 मई 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्यों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था, जिसके बाद कार में ही उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने उनके माता-पिता को गहरे […]

Advertisement
Sidhu Moosewala , Sindhu Moosewala Younger Brother
  • November 8, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। 29 मई 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्यों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था, जिसके बाद कार में ही उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने उनके माता-पिता को गहरे सदमे में डाल दिया था। हालांक अब उनके जीवन में एक नई उम्मीद की किरण आई है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे एक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई के साथ नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तस्वीर

यह तस्वीर पहली बार सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस तस्वीर में सिद्धू के माता-पिता अपने छोटे बेटे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की याद में लेकर अपने जज्बात साझा किए हैं।

चेहरे पर मासूमियत

पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने लिखा, नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमें हर पल का एहसास दिलाती है कि उस चेहरे को हमने शाश्वत को सौंपा था। अकाल पुरख की कृपा और सभी भाई-बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं। वहीं सिद्धू के फैंस इस तस्वीर को देखकर भावुक हो रहे हैं और कमेंट्स में अपने प्यार को ज़ाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, सिद्धू इज बैक, जबकि कुछ ने लिखा, ऑनली सिद्धू मूसेवाला।

ये भी पढ़ें: ये अभिनेता बने सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर, इस फिल्म के लिये इतने करोड़

Advertisement