Advertisement

वायरल : सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद वायरल हो रहीं उनकी यह तस्वीरें

नई दिल्ली, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला अपनी माँ के बहुत करीब थे. उनके कई गानों में भी इस बात का ज़िक्र है. इस साल गायक ने अपने माँ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए जो तस्वीर साझा की थी अब वह वायरल हो रही है. मूसेवाला को बंदूकों का बहुत शौक था. […]

Advertisement
वायरल : सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद वायरल हो रहीं उनकी यह तस्वीरें
  • May 31, 2022 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला अपनी माँ के बहुत करीब थे. उनके कई गानों में भी इस बात का ज़िक्र है. इस साल गायक ने अपने माँ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए जो तस्वीर साझा की थी अब वह वायरल हो रही है.


मूसेवाला को बंदूकों का बहुत शौक था. वह अपने इस शौक इसको लेकर विवादों में भी रहे. आप अगर उनका सोशल मीडिया खोलेंगे तो आपको हथियारों से उनका लगाव साफ दिखाई देगा. उनकी बंदूक के साथ कई तस्वीरें अब वायरल हैं. इन तस्वीरों में अधिकांश उनके सोशल मीडिया से ही ली गई हैं.

साथ ही उन्हें उनकी जानदार सिंगिंग के लिए भी जाना जाता था. एक तस्वीर जिसमें वह कॉन्सर्ट करते नज़र आ रहे हैं. काफी तेजी से शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में उनकी पीठ को देखा जा सकता है जहां उनके एक हाथ में माइक भी है और उनके दोनों हाथ हवा में झूल रहे हैं.

बता दें, रविवार को पंजाब समेत पूरी सिंगिंग इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा. जब पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की उनके घर मानसा से महज़ 5 किलोमीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई. इससे पंजाब की सियासत में भी हड़कंप मच गया जहां इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी.

लव लाइफ को रखा सीक्रेट

हालाँकि सिद्धू मूसेवाला का करियर काफी विवादों में रहा लेकिन उन्होंने हमेशा से अपना निजी जीवन सीक्रेट ही रखा. उन्होंने कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया. अब उनके जाने के बाद इस बारे में उनकी माँ ने बताया है. दरअसल उनकी माँ का यह इंटरव्यू कुछ समय पहले का है. जहां मूसेवाला की मां चरण कौर ने इसी साल जनवरी के महीने में कहा था कि गायक जल्द आने वाली तारीख में शादी करने और अपनी लव लाइफ को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं. इस दौरान भी उनकी लव लाइफ को सीक्रेट ही रखा गया था.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Tags

Congress leader Sidhu Moose Wala Dead Lawrence Bishnoi gangster Goldy Brar Killed Sidhu Moose Police On Sidhu Moose Wala Death Punjab Police On Sidhu Moose Wala Death punjabi singer death Punjabi Singer Death Live Punjabi singer Murder sidhu moose wala Sidhu Moose Wala Death Update Sidhu Moose Wala Instagram Sidhu Moose Wala mother Sidhu Moose wala murder Sidhu Moose Wala Photos sidhu moosewala dead sidhu moosewala death who killed Sidhu Moose Wala Why Sidhu Moose Wala Killed कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत किसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला को मारा पंजाबी गायक की मौत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला सिद्धू मूसेवाला इंस्टाग्राम सिद्धू मूसेवाला की मौत सिद्धू मूसेवाला की मौत का अपडेट सिद्धू मूसेवाला की मौत पर पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला को क्यों मारा सिद्धू मूसेवाला फोटोज़ सिद्धू मूसेवाला मर्डर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
Advertisement