Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth Shukla Death Anniversary: सिडनाज़ के अनसुने किस्से, निधन के बाद सना ने देखें कई उतार-चढ़ाव

Sidharth Shukla Death Anniversary: सिडनाज़ के अनसुने किस्से, निधन के बाद सना ने देखें कई उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली: शहनाज़ गिल उन सितारों में से एक हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनके जीवन का एक बड़ा भाग सिद्धार्थ शुक्ला को माना जाता है। बिग बॉस के घर से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी जिसका अंत काफी दुखद रहा। हार्ट अटैक ने साल […]

Advertisement
sidnaaz
  • September 1, 2022 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शहनाज़ गिल उन सितारों में से एक हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनके जीवन का एक बड़ा भाग सिद्धार्थ शुक्ला को माना जाता है। बिग बॉस के घर से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी जिसका अंत काफी दुखद रहा। हार्ट अटैक ने साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ल की जान ले ली। तब से शहनाज़ गिल अपने जीवन में आगे बढ़कर लाखों लड़कियों और अपने फैंस के लिए प्रेरणा बन गई हैं। अब इस खबर में हम आपको सिद्धार्थ और शहनाज के प्यार के किस्से सुनाएंगे। सिद्धार्थ के जानें से पहले कैसे था सना का हाल और उनके बाद कैसा था हाल।

शहनाज का ऑटोग्राफ

हाल ही में एक फैंस ने ट्विटर पर शहनाज गिल का सिड नाज के रूप में ऑटोग्राफ साइन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस पर एक यूजर ने लिखा था, “जिस तरह से उन्होंने ऑटोग्राफ किया, ऊपर सिड और नीचे नाज लिखा, बजाय साथ में #SidNaaz लिखने के.. मुझे ऐसा लगता है कि वह अब एक ऐसे स्थान पर है जैसे कि एक गार्जियन एंजेल देख रहा हो।”

 

आज भी करती हैं सिद्धार्थ को याद

इस सवाल का जवाब हाल ही में शहनाज़ ने दिया है। दरअसल हाल ही में शहनाज़ ने एक मीडिया चैनल से बात की है। उन्होंने इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मौत और उनके सबसे कठिन समय के बारे में भी बात की। अभिनेत्री बताती हैं, ‘ आप दुनिया के आगे रोओगे तो लोग आपको कहेंगे की सिम्पथी पाना चाहती है। लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं ऐसी कभी दिखना नहीं चाहती थी। हालांकि मैंने कभी अपने इमोशंस को पीछे नहीं छोड़ा। मैंने उनसे खुद डील किया और मैं आज अपने भावों के साथ एकदम सहज हूं।’

ऐसे पड़ा सिडनाज नाम

बिग बॉस-13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस शहनाज गिल की पहली मुलाकत हुई। दोनों ने इस शो में अपनी खास बॉन्डिंग से लोगों का दिल जीता। बिग बॉस के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फैंस दोनों को सिडनाज के नाम से बुलाने लगे। अक्सर दोनों साथ में देखे जाते थे और दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया। फैंस दोनों के वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं।

गाने से हुई थीं ट्रोल

बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज साल 2019 में बिग बॉस 13 में मिले थे। सिद्धार्थ शो के विनर रहे थे और शहनाज सेकंड रनर अप। दोनों का बॉन्ड जनता को बेहद पसंद था इस जोड़ी को सिडनाज का नाम भी दिया गया। सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय बाद तक अभिनेत्री कहीं भी दिखाई नहीं दी थीं। जिसके बाद शहनाज ने एक म्यूजिक वीडियो ‘तू यहीं है’ से उन्हें ट्रिब्यूट दिया था। इस सॉन्ग को कई लोगों ने तो पसंद किया था लेकिन कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया था। ट्रोलर्स का कहना था कि शहनाज़ सिद्धार्थ की मौत का गलत फायदा उठा रही हैं।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement