Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth Shukla Birthday: हमेशा के लिए के होने वाले थे कपल, निधन के बाद टूट गई थी शहनाज

Sidharth Shukla Birthday: हमेशा के लिए के होने वाले थे कपल, निधन के बाद टूट गई थी शहनाज

मुंबई: दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं रहे, आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख कर शेयर किया। शहनाज ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर सिड लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके […]

Advertisement
sidnaaz
  • December 12, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया में नहीं रहे, आज अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी खास दोस्त शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिख कर शेयर किया। शहनाज ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर सिड लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अभिनेता को गले लगाए हुए नजर आ रही हैं। शहनाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मैं आपसे फिर से मिलूंगी। 12 12।’ इन चंद शब्दों में शहनाज ने अपने दिल की बात बयां की। शहनाज का ये पोस्ट देख कर लग रहा है कि सना सिद्धार्थ को बहुत याद कर रही हैं। वहीं शहनाज आज तक अभिनेता को भुला नहीं पायी है। अभिनेता के निधन के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट गई थी।

शहनाज ने छोड़ दिया था खाना-पीना

बालिका-बधु के ‘शिव’ और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हम सब के बीच नहीं है, है तो सिर्फ उनकी यादें और फैंस का बेहिसाब प्यार. सिद्धार्थ के जाने का जितना दुःख उनके फैंस को हुआ उससे कई ज्यादा उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज़ को, सिद्धार्थ ( Sidnaaz No More ) के निधन के बाद ही शहनाज़ की तबियत बिगड़ने लगी थी और यहां तक कि उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

हमेशा के लिए एक होने वाले थे कपल

सिद्धार्थ के हम सभी को अलविदा कहने के बाद Sidnaaz के रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया था. ख़बर आई थी कि सिद्धार्थ और शहनाज़ शादी करने वाले थे. शहनाज़ के करीबी दोस्त ने ये जानकारी शेयर की थी. Sidnaaz पिछले साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी थी. वे अब वेडिंग डे की तैयारी कर रहे थे. ख़बर यह भी है कि सिद्धार्थ और अपनी शादी का ज़िक्र शहनाज़ ने अपने परिवार से किया था और इसी क्रम में आगे शादी की दूसरी तैयारियां की जा रही थी.

 

Chandigarh University MMS: बाथरूम में छात्राओं का वीडियो बनाने वाली लड़की कौन है? जानिए मामले से जुड़ी हर बात

Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं

Advertisement