Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक विलेन के सीक्वल में ऋद्धा कपूर के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

एक विलेन के सीक्वल में ऋद्धा कपूर के साथ नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा !

मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन के सीक्वल' में ऋद्धा कपूर की जगह लेंगी कृति सेनन. फिल्म के सीक्वल में लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ही होंगे. 'एक विलेन के सीक्वल' में कृति और सिद्धार्थ रोमांस करते नजर आने वालें हैं. मोहित सूरी इन दिनों फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
कृति सेनन
  • February 16, 2018 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन सुपरहिट होने के बाद अब इसके सीक्वल पर काम कर रहे है. मोहित की एक विलेन 2 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ही लीड एक्टर होगें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विलेन की हीरोइन ऋद्धा कपूर फिल्म के सीक्वल में नजर नही आएंगी. ऋद्धा के बदले फिल्म में कृति सेनन नजर आएंगी. पर्दे पर सिद्धार्थ और कृति एक साथ पहली बार नजर आएंगे. लेकिन फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसकी आधारिक सूचना नहीं दी है कि विलेन 2 के लिए कृति सेनन कि साइन किया है.

सिद्धार्थ इन दिनों अपनी फिल्म अय्यारी की प्रमोशन में बिजी है. फिल्म अय्यारी में सिद्धार्थ ऑफिसर के करिदार में हैं. फिल्म सिद्धार्थ के साथ मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 16 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर भी मीडिया में काफी आफवाह बनी हुई है कि ये दोनों लव कपल का ब्रेकअप हो गया है. इनके ब्रेकअप के पीछे कितनी सच्चाई है ये तो यह दोनों ही जानते है. सिद्धार्थ जल्द ही अपनी अलगी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले है. सिद्धार्थ की अलगी फिल्म ‘कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा’ की बायोपिक है.

कृति सेनन फिलहाल अपने नई फिल्म की शुटिंग में बिजी है. कृति सेनन फिल्म अर्जुन पटियाला में दलजीत दोसांझ के साथ मुख्य किरदार में है. फिल्म की शुटिंग चड़ीगढ़ में चल रही है. इससे पहले कृति कि फिल्म बरेली की बर्फी ने पर्दे पर बहुत धमाल मचाया है.

Photo: करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर ने कुछ इस अंदाज में मनाया पापा रणधीर कपूर का जन्‍मदिन

क्वीन के 3 साल बाद फिर बनेगी कंगना रनौत और राजकुमार राव की जोड़ी, साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

https://www.youtube.com/watch?v=X5q2Ny5XmgE

Tags

Advertisement