Sidharth Malhotra New Home: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को नया घर मिल गया है. उनके घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. गौरी खान बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं वह बॉलीवुड के कई जाने-माने लोगों का घर डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी खान द्वारा डिजाइन किया सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर तस्वीरों में बहुत आकार्षक लग रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी दिनों से घर की तलाश थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सिर्फ एक अच्छी वाइफ ही नहीं है एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. तीन बच्चों की मां गौरी खान ने कई फिल्म स्टार्स के घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग की है जिनमें रणबीर कपूर, जैक्लीन फर्नांडीज और करण जौहर जैसे नामी लोग के घर शामिल हैं. अब गौरी खान ने कपूर एंड सन्स फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर की डिजाइनिंग भी की है. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर की कई फोटो और वीडियो शेयर की है. इस फोटो को देख अपको गौरी खान के हुनर का अंदाजा भी लग जाएगा,.
गौरी खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर की फोटो सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर काफी आलीशान दिख रहा है, सिद्धार्थ तस्वीरों में अपने कुत्ते के साथ खेल रहे हैं और गौरी खान उनके पास बैठी नजर आ रही हैं. फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछले कुछ दिनों से घर की तलाश थी. वह मुंबई के खार इलाके में काफी दिनों से घर खरीदने के बारे में सोच रहे थे. खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ ने मुंबई के पाली हिल्स इलाके में घर खरीद लिया है.सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शाहरुख खान के घर प्री-दीवाली पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन सहित दोस्तों के साथ घूमते देखा गया.
Thank u for the lovely virtual tour Sid… the house is looking great in the video! #GauriKhanDesigns @S1dharthM pic.twitter.com/smd02KPbxj
— Gauri Khan (@gaurikhan) November 5, 2018
An inside look into Sid’s house… Simple and stylish. Feels warm and inviting. Even without all the little things usually seen in family homes. It’s distinctive masculine look is what is most appealing. #GauriKhanDesigns @S1dharthM pic.twitter.com/a5Pk4hBPAh
— Gauri Khan (@gaurikhan) November 6, 2018
https://www.instagram.com/p/Bp1a9eCHww_/
सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार अपनी एक्शन फिल्म अय्यारी में नजर आए थे. ये फिल्म आदर्श सोसाइटी घोटाले पर आधारित थी. इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म मरजावां की शूटिंग में व्यस्त हैं. मरजावां फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी हैं. इस फिल्म में तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा परणीति चोपड़ा के साथ फिल्म जबरिया जोड़ी में भी नजर आएंगे हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ था.