Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अय्यारी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

अय्यारी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

फिल्म अय्यारी स्टार मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूजा चोपड़ा और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिल्म की सफलता के लिए अमृतसर स्थित गोल्डन टैंपल में मत्था टेका. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म अय्यारी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले पूरी टीम ने बीएसएफ जवानों संग समय बिताया था.

Advertisement
Aiyaary film promotion
  • January 28, 2018 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म अय्यारी की टीम अपनी मूवी के प्रमोशन में खासा बिजी चल रही है. अय्यारी फिल्म में मनोज बायपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पूजा चोपड़ा और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म की सफलता के लिए अमृतसर के गोल्डन टैम्पल दर्शन करने पहुंचे हैं. नीरज पांडे और शीतल भाटिया की फिल्म अय्यारी की पूरी टीम ने रिपब्लिक डे बाघा बॉर्डर पर मनाया था. फिल्म के सभी स्टार्स ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और फिल्म के हिट होने के लिए आशीर्वाद लिया.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होनी है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज हो रही है. बता दें पैडमैन पहले 25 जनवरी को रिलीज हो होनी थी लेकिन संजय लीला भंसाली की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार ने अपनी रिलीज डेट को शिफ्ट कर लिया. फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल में ही अपनी अय्यारी टीम के साथ बीएसएफ कैंप में जा पहुंचे थे. जहां दोनों ने जैसलमेर के बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच ट्रेनिंग ली और बीएसएफ जवानों के लिए लजीजदार मटन भी पकाया.

https://www.instagram.com/p/BecTCOKli6J/?hl=en&taken-by=rakulpreet

https://www.instagram.com/p/Bee2eF4DY4V/?taken-by=bajpayee.manoj

गौरतलब है कि नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ईमानदार ऑफिसर जय बख्शी की भूमिका निभा रहे हैं. वह अपने संरक्षक कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) को अपना गुरु मानते हैं. फिल्म में ये देखना अहम होगा कि दोनों गुरु शिष्य के बीच ऐसा क्या हो जाता है, जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है.

अय्यारी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बॉस 11 के सेट पर भोजपुरी को ‘टॉयलेट वाली फीलिंग’ की भाषा कहने के लिए मांगी माफी

‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से टक्टर नहीं लेना चाहती ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, 9 नहीं अब 23 फरवरी को होगी रिलीज

Tags

Advertisement