मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी में भारतीय सेना में होने वाले भ्रष्टाचार को दिखाया गया है जिसकी वजह से रक्षा मंत्रालय को सेना की क्षवि खराब होने का डर है. यही कारण है कि मंत्रालय रिलीज से पहले फिल्म देख लेना चाहता है.
मुंबई. पद्मावत के बाद निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ भी अब मुसीबतों में फंस गई है. 9 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. जहां हाल ही में फिल्म पैडमैन से क्लैश होने के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार के बीच मनमुटाव हो गया था. वहीं अब इसकी रिलीज में सेंसर बोर्ड ने ही अडंगा लगा दिया है. दरअसल मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी भारतीय सेना पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर से मालूम होता है कि यह सेना में मौजूद भ्रष्टाचार को उजागर करती है. यही वजह है कि इस फिल्म से रक्षा मंत्रालय को रक्षा मंत्रालय को अपनी क्षवि खराब होने का डर सता रहा है. ऐसे में मंत्रालय का कहना है कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन देने से पहले यह फिल्म उन्हें दिखाई जाए.
वहीं मंत्रालय की इस पेशकश पर नीरज पांडे ने कोई आपत्ति भी नहीं जताई है. फिलहाल सेंसर बोर्ड दोनों पक्षों की आपसी सहमति का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद ही फिल्म को क्लीनचिट दी जाएगी. बता दें कि पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी थी. लेकिन उस तारीख को भी ‘पद्मावत’ और ‘पैडमैन’ जैसी बड़ी फिल्मों के कारण टालना पड़ा था. इसीलिए इसे आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दिया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में निर्देशकों को अपनी फिल्म सेंसर बोर्ड से पास करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अधिकतर फिल्मों की तारीख के किसी न किसी विवाद के कारण आगे बढ़ा दिया जा रहा है.
सीरियल किसर इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन चीट इंडिया भारतीय एजुकेशन सिस्टम की लेंगे खबर
https://www.youtube.com/watch?v=25uRqdqomMY