बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है, जम्मू कश्मीर में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होने जा रही थी कि संसद में धारा 370 पर उठा बहस के चलते जम्मू कश्मीर से लेकर आसपास के इलाकों में हंगामा छिड़ गया, जिसके चलते सुनने में आ रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग को फिलहाल टाल दिया गया है लेकिन अब खबर ये आ रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही वो फिल्म शेरशाह की शूटिंग शुरू करेंगे.
शेरशाह की शूटिंग को लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने कहा, ‘हम जहां शूटिंग के लिए जा रहे हैं वहां का माहौल पूरी तरह से शांत है. फिलहाल कोई समस्या नहीं है. कारगिल, लेह लद्दाख और जम्मू में भी शांति है जो कि मुझे एक आर्मी ऑफिसर ने जानकारी दी है. श्रीनगर में अशांति है. हम अपनी टीम के साथ शूटिंग के लिए रवाना हो रहे हैं.’
शेरशाह एक रियल लाइफ घटना पर बेस्ड फिल्म होगी जिसकी कहानी कारगिल वॉर के बैकड्रॉप पर आधारित रहेगी. फिल्म में कारगिल वॉर के हीरो रहे विक्रम बत्रा की जिंदगी के हर पहलू को दिखाया जाएगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा एकबार फिर आर्मी ऑफिसर वाले लुक में दिखेंगे. इससे पहले सिद्धार्थ फिल्म अय्यारी में भी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आ चुके हैं. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी. धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे हैं. शेरशाह को करण जौहर, हीरो जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्स वाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्मों की बात करें उनकी फिल्म जबरिया इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ परिणीति चोपड़ा संग नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म मरजावां भी सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म है. तारा सुतारिया के अलावा रितेश देशमुख भी इस फिल्म में नजर आएंगे. मिलाप जावेरी की ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी.
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…