Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sidharth Malhotra Captain Vikram Batra Biopic: कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक की इस महीने शूटिंग होगी शुरू, दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का जलवा

Sidharth Malhotra Captain Vikram Batra Biopic: कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक की इस महीने शूटिंग होगी शुरू, दिखेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का जलवा

Sidharth Malhotra Captain Vikram Batra Biopic: अय्यारी स्टारर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी. साथ ही इस फिल्म को चंडीगढ़, पालमपुर, कश्मीर और लद्दाख में शूट किया जाएगा.

Advertisement
  • April 1, 2019 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म मरजावां की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वो फिल्म आर्मी ऑफिसर कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित होगी. वहीं खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग अगल महिने अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में सिद्धारत मल्होत्रा अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे जो विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित हैं. साथ ही सिद्धारत मल्होत्रा अभी से कुछ समय विक्रम बत्रा के परिवार के साथ गुजार रहे हैं ताकी वो उनके जीवन और उनको अच्छी तरह से जान सके.

इसके साथ ही रिपोर्ट में सामने आया है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का नाम कारगिल का शेर शाह रखा है और इसके पीछे की एक खास बजह ये है कि कैप्टन विक्रम बत्रा को पाकिस्तानी आर्मी के इंटर्सेप्टेड संदेश में उन्हें शेर शाह नाम के कोड से बुलाया जाता था.

https://www.instagram.com/p/BiUb_xCAb50/?utm_source=ig_embed

इस फिल्म को चंडीगढ़, पालमपुर, कश्मीर और लद्दाख में शूट किया जाएगा. साथ ही इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से शुरू की जाएगी. जहां से विक्रम बत्रा ने अपनी पढ़ाई की थी.

https://www.instagram.com/p/Bvolty9BuNM/

वहीं बात कैप्टन विक्रम बत्रा की करें तो कारगिल के दौरान शहीद हुए कैप्टन बत्रा सिर्फ 24 साल के थे, जिन्हें भारत सरकार की तरफ से बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BvgwTiFB0QU/

एक इंटरव्यू के दौरन इस बारे में बात करते हुए सिद्धात मल्होत्रा ने कहा कि मैं इस फिल्म और फिल्म में अपनी भूमिका के ल्ए बहुत उत्साहित हूं. मैं इससे पहले कभी ऐसी कोई भूमिका नहीं निभाई. साथ ही मैं बहुत पहले से सभी वास्तविक जीवन की जगह पर जा कर शूटिंग करना चाहता था.

https://www.instagram.com/p/BtNWgvzBP4_/

बता दें कि मैराथन के बिजी शेड्यूल के चलते अभी सिद्धार्थ को अपनी अगली फिल्म जबरिया जोड़ी की प्रमोशन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा फिल्म जबरिया जोड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं इससे पहले दोनों ने फिल्म हंसी तो फंसी में साथ काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है.

https://www.instagram.com/p/BmsE97LA54b/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bu_qWyLhDtN/

https://www.instagram.com/p/BsdgHhOB0eC/

Sidharth Malhotra Parineeti Chopra Film Jabariya Jodi: सिद्धार्थ मल्होत्रा परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी 12 जुलाई को होगी रिलीज

Sidharth Malhotra Dating Tara Sutaria Relationship: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया क्या कर रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट ? जानें पूरी डिटेल

Tags

Advertisement