बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के न्यू एंग्री मैन सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहें हैं. फिल्मी घराने से न होने के बावजूद भी सिद्धार्थ मल्होत्रा आज फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह स्टैबलिस हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 14 जनवरी को दिल्ली में हुआ था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता मर्चेंट नेवी के रिटायर कैप्टन हैं.
फिल्मों में काम करने की ललक उनकों मुंबई खीच कर लाई और अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया. इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए मल्होत्रा को बेस्ट डेब्यूटांट का अवॉर्ड भी मिला. अपने खर्च निकालने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा विज्ञापन और मॉडलिंग के लिए काम करते थे. किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘मॉय नेम इज खान’ में असिस्टेंट डॉयरेक्टर का काम मिल गया. यही से सिद्धार्थ मल्होत्रा के सपने को पर लग गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी हैं. उनकी फिल्म ‘एक विलेन’ ने पर्दे पर खूब कमाई की. इस फिल्म ने उन्हें न्यू एंग्री यंग मैन की पदवी दे दिया. अपनी मासूमियत के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा लड़कियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. आलिया भट्ट से भी उनके अफेयर की चर्चा रही हैं, इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं हैं. जल्द ही उनका यह भी ख्वाब पूरा हो जाएगा. पिछले कुछ वर्षो से सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. पर्दे पर फैंस की उम्मीदे उनसे कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. अब देखने वाली बात है कि वो फैंस की उम्मीदों पर कितना सफल होते हैं.
Kader Khan Superhit Dialogue: कादर खान के 10 ऐसे डायलॉग्स जो आपको जिंदगी जीने की राह दिखाते हैं
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक, दोनों ही नेता भारत रत्न…
कोटा से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। एक सरकारी अधिकारी पति ने रिटायरमेंट से…
कजाकिस्तान में बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस क्रैश हो गया। हवा से जमीन पर आते समय…