मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंचे। उन्हें शनिवार की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। अब शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी रवाना हो गए हैं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए निर्माता करण जौहर, अभिनेता शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा कपूर, निर्माता आरती शेट्टी, डिजाइनर और निर्माता शबीना खान आज तकरीबन 2.00 बजे जैसेलमेर एयरपोर्ट और स्पॉट हुए।
करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए सिद्धार्थ को हीरो बनने का मौका दिया। इसके अलावा वो शेरशाह, गोविंदा नाम मेरा जैसी फ़िल्मों के जरिए कियारा के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बात करें शाहिद कपूर की तो उन्होंने और कियारा आडवाणी ने पहली बार कबीर सिंह में नजर आए थे। दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। शाहिद और कियारा काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अब दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड है।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी, रिसेप्शन पार्टी और मेहंदी की तारीख के बारे में तो आपको पता है. कपल के संगीत और हल्दी की तारीख में भी बदलाव किए है . पहले कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी और संगीत 5 फरवरी को होने वाली थी. मिली नई जानकारी के अनुसार, 5 फरवरी यानी आज सिर्फ मेहंदी का फंक्शन होगा. संगीत और हल्दी की रस्म 6 फरवरी को होने वाला है. इसके बाद कपल 7 फरवरी को शादी के सात फेरे लेंगे उसके बाद ग्रैंड पार्टी देंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक तो ये भी कहा जा रहा है कि मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया गया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की इस गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, करण जौहर, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम शामिल है। वहीं शादी में अभिनेत्री की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी को भी इनवाइट किया गया है। इसके अलावा शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शामिल होंगे, क्योंकि कियारा और शाहिद बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही कियारा-सिद्धार्थ अपने बचपन के दोस्तों को भी शादी में बुलाने वाले हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…