मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही हमेशा के लिए एक होने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली जोड़ी सिद्धार्थ व कियारा की शादी काफी रॉयल अंदाज में होगी। जहां दोनों की शादी हो रही है वो टॉप 15 […]
मुंबई: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही हमेशा के लिए एक होने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली जोड़ी सिद्धार्थ व कियारा की शादी काफी रॉयल अंदाज में होगी। जहां दोनों की शादी हो रही है वो टॉप 15 वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक होटल सूर्यगढ़ पैलेस है। शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा ईशा अंबानी अपने पति के साथ शादी में पहुँच भी चुकी हैं।
5 फरवरी की रात कपल की मेहंदी की रस्म के साथ नाच गाने का भी कार्यक्रम था। होटल को बड़ी ही ख़ूबसूरती से सजाया गया था। दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान नाच गा रहे थे कि अचानक साउंड बंद हो गया। जिसके बाद हर किसी का मजा किरकिरा हो गया। नाराजगी जताते हुए कियारा और सिद्धार्थ ने इट और साउंड सिस्टम को ही बदल दिया। साउंड सिस्टम में दिक्कत होने की वजह से जोधपुर की एक कंपनी को बुलाया गया। इस हाई प्रोफाइल शादी में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए होटल साउंड कंपनी के मालिक होटल पहुंच चुके हैं।
4 फरवरी – कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे, जहाँ कपल का पारंपरिक अंदाज़ में पैलेस में स्वागत हुआ।
5 फरवरी – कपल की मेहंदी का कार्यक्रम हुआ।
6 फरवरी – दोपहर में सिद्धार्थ-कियारा के मेहमानों और करीबियों के लिए वेलकम लंच प्लान किया है।
6 फरवरी : सिद्धार्थ और कियारा की संगीत
7 फरवरी – सिद्धार्थ और कियारा की हल्दी होगी और सात फ़ेरे लेंगे। .
7 फरवरी : स्पेशल वेडिंग फंक्शन और पार्टी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक तो ये भी कहा जा रहा है कि मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया गया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार