मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। कपल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंचे। उन्हें शनिवार की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर देखा गया। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में दिखे।
सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग में उनके फैमिली और फ्रेंड्स भी शामिल होंगे। सिद्धार्थ के बाद उनके पापा सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा को भी एयरपोर्ट पर देखा गया एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर दिखे। वहीं सिद्धार्थ के भाई ने चलते-चलते पैपराजी से कहा- ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूँ।’
सिद्धार्थ और उनके परिवार से पहले कियारा को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इस दौरान वो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आई थी। व्हाइट आउटफिट में कियारा बेहद सुंदर लग रही थी। इसके बाद कियारा के पिता जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी दिखीं थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक तो ये भी कहा जा रहा है कि मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया गया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया गया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की इस गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, करण जौहर, वरुण धवन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम शामिल है। वहीं शादी में अभिनेत्री की बेस्ट फ्रेंड ईशा अंबानी को भी इनवाइट किया गया है। इसके अलावा शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी शामिल होंगे, क्योंकि कियारा और शाहिद बहुत अच्छे दोस्त हैं। इसके साथ ही कियारा-सिद्धार्थ अपने बचपन के दोस्तों को भी शादी में बुलाने वाले हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…