Sidharth Kiara Wedding नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल सिद्धार्थ-कियारा बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। फैंस इस बात से इतना खुश है कि सोशल मीडिया पर दोनों का नाम काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। खबरों के मुताबिक़ कपल की ये शादी प्राइवेट तरीके से होगी। लेकिन […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल सिद्धार्थ-कियारा बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। फैंस इस बात से इतना खुश है
कि सोशल मीडिया पर दोनों का नाम काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। खबरों के मुताबिक़ कपल की ये शादी प्राइवेट तरीके से होगी। लेकिन बाद में दोनों दोस्तों को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे।
बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के डेट करने की अफवाहें पिछले 3 साल से सुनने को मिल रही थीं. हालांकि कपल साथ में कई बार स्पॉट किए गए है.
लेकिन कियारा और सिद्धार्थ के रिश्ते पर मुहर कॉफी विद करण के शो में लग गई. इसके बाद तो बस कपल की शादी की खबरें मानो जैसा इर्द गिर्द घूमने लगी हो। मिली जानकारी के अनुसार दोनों अगले साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह में शुरू हुई अब उसको मुक्कमल मुकाम मिलता नजर आ रहा है. जी हाँ, कपल बहुत जल्द शादी करने वाले है। अभी तक ऐसी खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट की माने तो सिद्धार्थ-कियारा की शादी दिल्ली में होगी। क्योंकि सिद्धार्थ के घरवाले दिल्ली में है।
इसलिए अभी यही फैसला लिया है। खबरे है कि बॉलीवुड का ये फेमस कपल निजी तरीके से रजिस्टर मैरिज करने वाले है। इसके बाद कपल ख़ुशी का ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। शादी के बाद कपल कॉकटेल पार्टी और रिसेप्शन ऑर्गनाइज करेंगे।
सिद्धार्थ और कियारा अपने रिश्ते को लेकर अब ओपन हो चुके हैं. दोनों ने रिलेशनशिप को पब्लिकली भी स्वीकार कर लिया है कि वे एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. इसलिए दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है. कपल की शादी अगले साल अप्रेल में हो सकती है. ये दोनों अपनी शादी को निजी रखना चाहते हैं.
यहां तक कि इस शादी में बॉलीवुड से भी किसी को न्योता नहीं जाएगा. क्योंकि वेडिंग की सारी सेरेमनी दिल्ली में की जाएगी. अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ कियारा का नाम ट्रेंड कर रहा है। दोनों को साथ में देखना फैंस की भी दिली ख्वाहिश है.
दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा