नई दिल्ली : सिद्धू मुसेवाला की मौत पूरे देश के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. आज भी उन्हें उनके कई हिट गानों को सुनकर याद किया जाता है. लेकिन इन गानों में से अब ‘जांदी वार’ पर कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है.
दरअसल इस गाने को लेकर संगीतकार सलीम मर्चेंट ने कुछ दिन पहले ही एलान किया था कि वो 2 सितंबर को सिद्धू मूसेवाला का जांदी वार गाना रिलीज करने वाले हैं. इसके बाद सिद्धू मुसेवाला के माता-पिता ने ‘जांदी वार’ गाने पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी. इस याचिका पर मनसा जिला न्यायालय ने रोक लगाते हुए सलीम और सुलेमान को सारे एड हटाने के निर्देश दिए हैं. ये आदेश सभी मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े विज्ञापनों पर लागू होता है.
लंबी बहस के बाद मनसा जिला न्यायालय में इस आदेश को सुनाया गया. आदेश में सलीम और सुलेमान को सारे विज्ञापन हटाने के लिए कहा गया है. ये आदेश सोमवार को दिया गया है. मूसेवाला के माता-पिता का कहना है कि अभी वह बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं. इस समय वह इंसाफ की लड़ाई में लगे हुए हैं. वे अपना पूरा ध्यान केस पर रख रहे हैं, ऐसे में गाना रिलीज करने पर उनका मन नहीं लग सकेगा. उन्होंने सिंगर सलीम मर्चेंट से निजी तौर पर अपील भी की थी कि ऐसे समय में इस गाने को रिलीज़ ना किया जाए जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था.
हालांकि रोक लगने के बाद संगीतकार सलीम मर्चेंट ने खेद जताया. सलीम कहते हैं कि- ”अब ये गाना 2 सितंबर को नहीं आएगा. सिद्धू के माता-पिता नहीं चाहते हैं कि जांदी वार गाना इस समय रिलीज हो. उनके आशीर्वाद के बिना हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे. उनसे विचार-विमर्श करने के बाद ही इस गाने को रिलीज किया जाएगा.” दूसरी ओर सिद्धू के पिता का कहना है कि वह अपने बेटे की छवि को धूमिल होने से रोकना चाहते हैं. बता दें, हाल ही में सिद्धू का एक गाना SYL भी रिलीज़ किया गया था जो कुछ समय में ही डिलीट कर दिया गया था.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…