Siddharth Shukla Prayer meet : सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रखी गई प्रार्थना सभा, फैंस भी हो सकते हैं शामिल

Siddharth Shukla Prayer meet सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla )के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है, सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की घटना से अब तक कोई उभर नहीं पाया है. सिद्धार्थ के फैंस को अब तक उनके चले जाने का विश्वास नहीं हो पा रहा है. सिद्धार्थ की दिवंगत आत्मा की शान्ति […]

Advertisement
Siddharth Shukla Prayer meet : सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रखी गई प्रार्थना सभा, फैंस भी हो सकते हैं शामिल

Aanchal Pandey

  • September 6, 2021 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Siddharth Shukla Prayer meet

सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla )के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है, सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की घटना से अब तक कोई उभर नहीं पाया है. सिद्धार्थ के फैंस को अब तक उनके चले जाने का विश्वास नहीं हो पा रहा है. सिद्धार्थ की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए आज यानि 6 सितम्बर को एक प्रार्थना सभा ( Siddharth Shukla Prayer meet ) का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रार्थना सभा में ज़ूम मीट के जरिए सिद्धार्थ के फैंस भी इस कार्यक्रम में जुड़ पाएंगे.

करणवीर ने शेयर की प्रार्थना सभा की जानकारी

आज यानि 6 सितम्बर को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है. सिद्धार्थ के जाने का अब तक किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा है. सिद्धार्थ के फैंस को उनके जाने का ख़ासा सदमा पहुंचा है. ऐसे में सिद्धार्थ के परिवार ने उनके प्रार्थना सभा में सिद्धार्थ के फैंस को भी शामिल करने का निर्णय लिया है. सिद्धार्थ के करीबी दोस्त करणवीर वोहरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रार्थना सभा की जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘आइए आज शाम 5 बजे हम सब हमारे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए खास प्रार्थना सभा में शामिल हो, जिसे उनकी मां रीता आंटी, बहनों नीतू, प्रीती और ब्रह्मकुमारी की शिवानी दीदी के आयोजित किया है.’
बता दें कि इस प्रार्थना सभा से ज़ूम लिंक के जरिए जुड़ सकते हैं. इस प्रार्थना सभा को ऑनलाइन रखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सिद्धार्थ के चाहने वाले और उनके करीबी जो दूर हैं, वो भी इस सभा से जुड़ सकें.

यह भी पढ़ें : 

Clashes between Taliban and Resistance Forces: पंजशीर में तालिबान के साथ लड़ाई में अहमद मसूद के प्रतिरोधी मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दश्ती मारे गए

Britain की संसद में बदला ड्रैस कोड, सांसदों को प्रोफेशनल आउटफिट में आने के आदेश

Tags

Advertisement