Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Siddharth Shukla Demise : सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर इमोशनल हुईं ‘गौहर’, कहा- भुला नहीं सकते तुझे

Siddharth Shukla Demise : सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर इमोशनल हुईं ‘गौहर’, कहा- भुला नहीं सकते तुझे

Siddharth Shukla Demise : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरा टेलीवर्ल्ड सदमे में है. हर कोई सिद्धार्थ के साथ की अपनी यादें साझा कर रहा है. इस क्रम में अभिनेत्री गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'तुमको ऐसे भूला नहीं सकते.'

Advertisement
Siddharth Shukla Cremation
  • September 3, 2021 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Siddharth Shukla Demise

सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla Demise ) के निधन ने सभी को सदमे में डाल दिया है. सिद्धार्थ का अचानक इस दुनिया से चले जाना उनके प्रसंशकों के लिए काफी दुखद रहा. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरा टेलीवर्ल्ड सदमे में है. हर कोई सिद्धार्थ के साथ की अपनी यादें साझा कर रहा है. इस क्रम में अभिनेत्री गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘तुमको ऐसे भूला नहीं सकते.’

गौहर खान का छलका दर्द

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में है. ऐसे में अभिनेत्री गौहर खान ने सिद्धार्थ के साथ अपनी तसवीरें शेयर करते हुए लिखा कि – नटखट, मस्तीखोर बच्चा. स्वर्ग में मुस्कुरा रहा होगा. मुझे यकीन है. मैं आपके लिए प्रार्थना कर रही हूँ सिड. #CantGetOverIt ?
बता दें कि सिद्धार्थ और गौहर की मुलाक़ात बिग्ग बॉस 14 के सेट पर हुई थी, जहाँ दोनों की दोस्ती हुई थी.
इतना ही नहीं, गौहर ने सिद्धार्थ के साथ एक वीडियो भी शेयर की और लिखा कि, ‘एक ऑडियंस के तौर पर हो या एक दोस्त के तौर पर, मैं @colorstv और #BiggBoss का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिसने मुझे इस GEM से मिलाया. आप कैसे बच्चों की तरह थे. निर्मल दिल, देखभाल करने वाला, प्यार करने वाला, जिद्दी भी और अमारे ग्रुप में सबसे ज्यादा नॉटियेस्ट’. 
सिद्धार्थ शुक्ला का इस तरह शान्ति से दुनिया से चले जाना बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं है.

यह भी पढ़ें : 

Punjab Congress Infighting : सिद्धू और टीम को पंज प्यारे कहकर फंसे हरीश रावत ने गुरुद्वारे में जूता साफ किया

जापान का पीएम पद छोड़ेंगे योशिहिदे सुगा, कोरोना को रोकने में रहे नाकाम!

 

Tags

Advertisement