Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Siddharth Roy Kapur YehBallet Netflix Film: सिद्धार्थ रॉय कपूर नेटफ्लिक्स फिल्म ये बेलैट का करेंगे निर्देशन

Siddharth Roy Kapur YehBallet Netflix Film: सिद्धार्थ रॉय कपूर नेटफ्लिक्स फिल्म ये बेलैट का करेंगे निर्देशन

Siddharth Roy Kapur YehBallet Netflix Film: सिद्धार्थ रॉय कपूर नेटफ्लिक्स फिल्म ये बेलैट का निर्देशन करने जा ज रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में आपको अचिंत्य बोस, मनीष चौहान, जूलियन सैंड्स और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Siddharth-Roy-Kapur-YeBalle
  • April 17, 2019 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर नेटफ्लिक्स फिल्म ये बेलैट का निर्देशन करेंगे. इस फिल्म में आपको फिल्मी सितारें अचिंत्य बोस, मनीष चौहान, जूलियन सैंड्स और जिम सर्भ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा. ऐसे में अभी तक ये जानकारी हासिल नहीं हुई है कि इस फिल्म की क्या कहानी होगी. इस फिल्म का फैन्स बेताबी से इतंजार कर रहे हैं.

सिद्धार्थ रॉय कपूर एक फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है. इनमें फिल्म राजा नटवरलाल, खूबसूरत, हैदर, काए पो चे, घंचककर, चेन्नई एक्सप्रेस, सत्याग्रह, शहीद, सेटटाइ, सिगरम थोडु, इवान वेरामठिरी, बर्फी, हीरोइन, लव शव ते चिकेन खुराना, ग्रांडमास्टर शमिल है.  इनकी सभी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रर्दशन किया है. इनकी सभी फिल्मों को दर्शको ने काफी पसंद भी किया है. 

वर्तमान समय में ऑनलाइन वेब सीरीज का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सिद्धार्थ रॉय कपूर की वे वेब सीरीज का आना ऑनलाइन दुनिया में काफी प्रतिस्पर्धा बना सकता है. इनकी ये बेलैट वेह सीरिज फिल्म को दर्शक कितना देखेंगे ये तो इस फिल्म के रिलीज होने पर तय होगा. फिलहाल इस फिल्म के कितने एपिसोड में दिखाया जाएगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं आई है. 

सिद्धार्थ रॉय कपूर यूटीवी मोशन पिक्चर के सीइओ हैं. इनका जन्म 2 अगस्त को हुआ. फिलहाल वह 44 साल के हैं.  फिल्म निर्देशन के अलावा वह कई स्टेज शो पर भी दिख चुके हैं. 

EC to Watch PM Narendra Modi Biopic: आज चुनाव आयोग देख सकता है पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक, होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Siddharth Roy Kapur YehBallet Netflix Film: सिद्धार्थ रॉय कपूर नेटफ्लिक्स फिल्म ये बेलैट का करेंगे निर्देशन

Tags

Advertisement