Siddharth Roy Kapur Supports Zaira Wasim: हाल ही में दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इस मामले पर अपनी-अपनी राय रख रहा है. कोई जायरा के इस कदम पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है, तो कई जायरा के स्पोर्ट में बात कर रहा है. जी हां, जायरा आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं, जिसके निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी जायरा का स्पोर्ट करते हुए अपनी बात रखी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बाल कलाकार जायरा वसीम उन्ही के साथ फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं हाल ही में जायरा ने एक पोस्ट कर सबको चौंकाते हुए ये ऐलान किया है कि वो अपने एक्टिंग करियर से संन्यास ले रही हैं. दरअसल, जायरा का कहना है कि वे कुछ समय के लिए कुरान और अपने इमान की राह से भटक गई थीं, जिसके बाद उनको ये एहसास हुआ और अब वो अपने बॉलीवुड करियर को यहीं विराम देती हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया समेत कई बड़े-छोटे लोग जायरा के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
इसके अवाला बड़े पर्दे के कई सेलेब्स भी जायरा के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है. कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है, तो कई सेलेब्स जायरा के स्पोर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं जायरा वसीम आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली हैं. इसी बीच फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर जायरा के स्पोर्ट में आगे आए हैं.
https://www.instagram.com/p/BzVLu_kH7MA/
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने जायरा को स्पोर्ट करते हुए कहा कि जायरा एक कमाल की कलाकार हैं और हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म में द स्काई इज पिंक में आइशा चौधरी की भूमिका निभाई हैं. इस दौरान जायरा फिल्म और अपने किरदार के प्रति पूरी तरह समर्पित नजर आई. फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है और ये उनका पर्सनल मामला है, जिसका जायरा ने काफी सोच-विचार कर लिया है. हम उनका पूरा समर्थन करते आए है और आगे भी करेंगे. इसके साथ ही दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी जायरा के फैसले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ये काफी शॉकिंग था, लेकिन ये उनकी लाइफ है और उनके फैलसे हैं, तो जो उनको ठीक लगता है वो वही करें.
https://www.instagram.com/p/BzUydpwJxh8/
https://www.instagram.com/p/BzVKfMynp3z/
https://www.instagram.com/p/BzW0Z6zF-67/
वहीं इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जायरा के फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. इसके साथ ही बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी जायरा के धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है. बता दें कि जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और मेरा ये सफर काफी थकाने वाला रहा, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है.
https://twitter.com/TandonRaveena/status/1145327226490982400
Oh My Goosebumps! Bollywood’s talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 30, 2019
https://www.instagram.com/p/BzUBXYrlsml/
https://www.instagram.com/p/BzV-9JWheWo/?utm_source=ig_embed