Alia, Varun और Siddharth ने पूरे किए 10 साल, आज कौन सबसे आगे?

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों को इंडस्ट्री में पूरे दस साल हो गए हैं. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने आज ही के दिन फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. आज तीनों ही इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं और फिल्मों से लेकर निजी जीवन […]

Advertisement
Alia, Varun और Siddharth ने पूरे किए 10 साल, आज कौन सबसे आगे?

Riya Kumari

  • October 19, 2022 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों को इंडस्ट्री में पूरे दस साल हो गए हैं. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने आज ही के दिन फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. आज तीनों ही इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं और फिल्मों से लेकर निजी जीवन तक चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन एक सवाल आज भी है की आखिर तीनों में से किसका सितारा अधिक चमका है. आइए एक नज़र डालें तीनों कलाकारों के इस एक दशक के सफर पर और देखें की आज कौन सबसे आगे हैं.

आलिया भट्ट

आलिया की बात करें तो उनके 10 साल के करियर में उन्होंने 15 फिल्में की हैं. इन फिल्मों में कई ऐसी फिल्में रही हैं जो सुपर हिट , हिट या ब्लॉकबस्टर रहीं. वहीँ कुछ फिल्मों का नाम फ्लॉप लिस्ट में भी शुमार है. इस बीच आलिया भट्ट ने केवल 2 ही फिल्में ऐसी दी है जो फ्लॉप साबित हुई हैं. इनमें ‘कलंक’ और ‘शानदार’ का नाम शामिल है. आलिया की फैन फॉलोविंग की बात करें तो आज इंस्टा पर उन्हें 71.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

ऐसा रहा सफर

ब्रह्मास्त्र, RRR, गंगूबाई, कलंक , गली बॉय, राज़ी, बदरीनाथ की दुल्हनिया, डियर ज़िन्दगी, उड़ता पंजाब, कपूर एंड संस्, शानदार, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, 2 स्टेट्स, हाईवे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर

वरुण धवन

अपना बॉलीवुड करियर वहीँ से शुरू किया था जहां से आलिया ने किया था. उन्होंने आज तक कुल 14 फिल्में की हैं जिनमें आलिया की ही तरह केवल 2 फिल्में फ्लॉप साबित हुईं जिनमें कलंक और स्ट्रीट डांसर 3D शामिल हैं. हालांकि वरुण की फैन फॉलोविंग की बात करें तो आज वह आलिया भट्ट से कम लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं. वरुण धवन को आज इंस्टाग्राम पर 44.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. बीते कुछ समय में उनकी फिल्में या तो फ्लॉप हुई हैं या फिर सेमि हिट. वरुण को खुद पर अभी और काम करने की जरूरत है साथ ही उनके करियर में एक बार फिर उछाल लाने के लिए एक बड़ी हिट फिल्म भी बनती है.

धवन की फिल्में

स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, बदलापुर, ABCD, दिलवाले, ढिशूम, बदरीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा 2, अक्टूबर, सुई धागा, कलंक, स्ट्रीट डांसर, जुग-जुग जियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड सफर आलिया और वरुन के साथ ही शुरू होता है. उन्हें भी इंडस्ट्री में काफी नाम मिला और कभी हिट तो कभी फ्लॉप के सहारे उनकी भी गाड़ी चलती रही. 2012 से अब तक उन्होंने केवल 11 फिल्मों में ही काम किया है. वरुण और आलिया के मुकाबले उनकी कुल 5 फिल्में फ्लॉप गईं. जिसमें, ब्रोदर्स, अय्यारी, बार बार देखो, जबरिया जोड़ी और ए जेन्टलमैन शामिल है. इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपने करियर में काफी कम हिट फिल्में दी हैं. जिनमें एक विलेन, कपूर्स एंड संस्, और शेरशाह का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि उनकी आखिरी फिल्म शेरशाह से उनकी प्रसिद्धि खूब बढ़ी थी. इसी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी कम एक्टिव रहते हैं. ऐसे में इस रेस में आलिया भट्ट और वरुण धवन से सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी पीछे हैं.

 

फिल्में

एक विलेन, कपूर्स एंड संस्, शेरशाह, ब्रोदर्स, अय्यारी, बार बार देखो, जबरिया जोड़ी, ए जेन्टलमैन, मरजावां, इत्तेफाक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंसी तो फंसी

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement