मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके लिंक-अप की अफवाहें बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। हालांकि, इसपर न तो कभी सिद्धार्थ ने और न ही कियारा ने कुछ कहा है। वहीं, कुछ वक्त पहले कियारा ने भी इन अफवाहों को मानने से मना कर दिया था। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि जब उनकी लाइफ में ऐसा कुछ होगा तब वो खुद सबको बता देंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपने रिश्ते और ब्रेक-अप की रिपोर्ट के बारे में बताया – ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। यहां तक कि जब मैं कुछ नहीं कह रही हूं तब भी लोग लिख ही रहे हैं। जब मैं कुछ कहती हूं तब मुझे नहीं पता होता कि लोग क्या लिखेंगे। जब भी मुझे लगेगा तब मैं इस मुद्दे पर जरूर बात करूंगी।
अभी मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही बेहद खुश हूं।’ खैर, दिलचस्प बात ये है कि ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। कई लोगों का मानना था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को एक और रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऑफर हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। खबरों के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ लगभग एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे थे। कुछ समय पहले दोनों के ब्रेकअप को लेकर भी खबरे भी आई थी। फिर उन्हें करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में एक साथ डांस करते भी देखा गया था।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…