बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी के रैंप वॉक में कुछ ऐसा हुआ कि कि देखने वाले अपने आप को हंसने से रोक नहीं सके. दरअसल सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी हाल ही में हुए रोहित बल के फैशन शो में शो स्टॉपर थे. सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी बेहद खूबसूरत लग रहे थे. दोनों ने ही बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने वॉक को पूरा किया. लेकिन ये क्या, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सबकी निगाहें उनसे हटकर एक स्ट्रीट डॉग पर जा टिकीं . फैशन शो ओपन एरिया में हो रहा था इसी वजह से कहीं से एक स्ट्रे डॉग वहां घुस आया, और तो और वो कुत्ता सीधे जा पहुंचा रैम्प पर . सबकी निगाहें जो शो स्टॉपर सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी पर थी उनसे हटकर जा पहुंची उस डॉग की कारस्तानी पर . यहां पर ये जुमला बिल्कुल फिट बैठा कि हर कुत्ते का एक दिन होता है.
हलांकि फौरन फिर उस कुत्ते को वहां से भगाया गया. लेकिन इस फैशन शो के दौरान जो हुआ वो वहां बैठे दर्शकों के हंस के लोट-पोट होने के लिए काफी था. सबकी निगाहें उस डॉग पर जा टिकी जो रैम्प से होता हुआ ऐसे नीचे उतरा मानो उस फैशन शो का शे स्टॉपर वही हो.
सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी एक्टर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. उन्हें इस तरह की सिचुयेशन को हैंडल करना आता है . हलांकि रैम्प पर वॉक करते-करते ये भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं सकें. सिद्धार्थ मलहोत्रा की 2018 में अय्यारी फिल्म आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय की सराहना हुई थी.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…