Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Siddhart Malhotra Ramp Walk Video: रोहित बल के फैशन शो में सिद्धार्थ मलहोत्रा नहीं, एक कुत्ता बना शो स्टॉपर

Siddhart Malhotra Ramp Walk Video: रोहित बल के फैशन शो में सिद्धार्थ मलहोत्रा नहीं, एक कुत्ता बना शो स्टॉपर

Siddhart Malhotra Ramp Walk Video: रोहित बल के फैशन शो में शो-स्टॉपर रहे सिद्धार्थ मलहोत्रा ने नहीं बल्कि एक कुत्ते ने सुर्खियां बटोरी. दरअसल रोहित बल के फैशन शो में जब सिद्धार्थ मलहोत्रा शो समाप्त करने वाले थे तब कहीं से एक कुत्ता वहां आ गया और वहां बैठे सब लोग हंसने पर मजबूर हो गए.

Advertisement
dog at rohit bal fashion show
  • January 17, 2019 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी के रैंप वॉक में कुछ ऐसा हुआ कि कि देखने वाले अपने आप को हंसने से रोक नहीं सके. दरअसल सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी हाल ही में हुए रोहित बल के फैशन शो में शो स्टॉपर थे. सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी बेहद खूबसूरत लग रहे थे. दोनों ने ही बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने वॉक को पूरा किया. लेकिन ये क्या, फिर कुछ ऐसा हुआ कि सबकी निगाहें उनसे हटकर एक स्ट्रीट डॉग पर जा टिकीं . फैशन शो ओपन एरिया में हो रहा था इसी वजह से कहीं से एक स्ट्रे डॉग वहां घुस आया, और तो और वो कुत्ता सीधे जा पहुंचा रैम्प पर . सबकी निगाहें जो शो स्टॉपर सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी पर थी उनसे हटकर जा पहुंची उस डॉग की कारस्तानी पर . यहां पर ये जुमला बिल्कुल फिट बैठा कि हर कुत्ते का एक दिन होता है.

हलांकि फौरन फिर उस कुत्ते को वहां से भगाया गया. लेकिन इस फैशन शो के दौरान जो हुआ वो वहां बैठे दर्शकों के हंस के लोट-पोट होने के लिए काफी था. सबकी निगाहें उस डॉग पर जा टिकी जो रैम्प से होता हुआ ऐसे नीचे उतरा मानो उस फैशन शो का शे स्टॉपर वही हो.

सिद्धार्थ मलहोत्रा और डायना पेंटी एक्टर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. उन्हें इस तरह की सिचुयेशन को हैंडल करना आता है . हलांकि रैम्प पर वॉक करते-करते ये भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं सकें. सिद्धार्थ मलहोत्रा की 2018 में अय्यारी फिल्म आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय की सराहना हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BsuI87VDZUw/

Karan Johar kids Yash Roohi With Siddharth Malhotra Photo Video: सिद्धार्थ मलहोत्रा ने करण जौहर के बच्चे यश और रूही संग जमकर किए मजे, फोटो- वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Sidharth Malhotra ignores Alia bhatt PM’s program: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान रणबीर कपूर के साथ दिखीं आलिया भट्ट, एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से बनाई दूरी

Tags

Advertisement