मनोरंजन

सिद्धांत कपूर की रेव पार्टी के बाद अब वायरल हो रहा है ये वीडियो

नई दिल्ली, सोमवार की सुबह शक्ति कपूर के परिवार के लिए अच्छी नहीं रही. शाहरुख़ खान के बाद अब शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को भी बेंगलूरु की एक रेव पार्टी से गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है. अब दूसरी ओर शक्ति कपूर के बेटे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धांत को बतौर एक पार्टी का डीजे देखा जा सकता है. हालांकि यह वीडियो उसी रेव पार्टी का है या नहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

वायरल हुआ यह वीडियो

सिद्धांत के इस वायरल होते वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक कमरे में हर तरफ रेड लाइट चमक रही है. सिद्धांत के आगे एक डीजे बोर्ड है जिसपर अभिनेता अपनी उँगलियों का कमाल दिखाते भी नज़र आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में काले रंग की जैकेट पहने हुई है जिसमें वह लोगों को अपनी उँगलियों पर थिरकाते भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह किसी पार्टी का है हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि यह वीडियो बैंगलुरु की उसी पार्टी का है जिससे सिद्धांत को हिरासत में लिया गया था.

बतौर डीजे पार्टी में थे सिद्धांत

हालांकी जानकारी के अनुसार जिस पार्टी में सिद्धांत को पकड़ा गया है उसमें उन्हीं बतौर डीजे ही बुलाया गया था. बता दें, पुलिस ने पार्टी से 6 लोगों को हिरासत में लिया और इन सभी की मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. जिनमें सिद्धांत कपूर का नाम भी शुमार है।

क्या कहते हैं शक्ति कपूर

एक चैनल से बातचीत करते हुए शक्ति कपूर कहते हैं, मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं – ऐसा हो ही नहीं सकता हैं. उन्होंने आगे कहा- मैं जब सुबह 9 बजे उठा, तो ऐसी खबरें आई कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. हमारी फैमिली उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई कॉल पिक नहीं कर रहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्या हो रहा है.

जब शक्ति कपूर से पूछा गया कि क्या सिद्धांत कपूर बेंगलुरु गए थे? तब एक्टर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘हां, वह एक डीजे है और वह पार्टियों में अपने काम के लिए जाता है, और इसी के लिए वह बेंगलुरु में भी गया था। मुझे नहीं पता कि ये सारी खबरें कहां से आ रही हैं। मैं बहुत जल्द अपने बेटे से बात करूंगा। मुझे पता बस इतना पता है कि यह सब सच नहीं हो सकता है.’

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Riya Kumari

Recent Posts

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…

14 minutes ago

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…

17 minutes ago

फेसबुक चलाते समय बिलकुल भी न करें ये गलतियां, वरना जाना पड़ सकता है जेल

सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…

17 minutes ago

यूपी में 50 हजार गायें रोज कट रहीं, अखिलेश यादव ने खोली पोल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…

34 minutes ago