मुंबई : शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धांत का ड्रग्स […]
मुंबई : शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि रविवार देर रात बेंगलुरु के एक होटल में पुलिस ने रेड मारी थी जहां पार्टी में सिद्धांत के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।इस मामले में सिद्धांत के साथ चार लोगों को जमानत दे दी। लेकिन पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कहा कि पार्टी में लोगों के पास ड्रग्स था इस बात उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने सिद्धांत कपूर से रेव पार्टी में ड्रग्स को लेकर पूछताछ की। इसमें उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने ड्रिंक्स और सिगरेट दी थी, जिसमें ड्रग्स मिले हुए थे। ड्रिंक्स में ड्रग्स थे इस बात की जानकारी मुझे नहीं थी। मुझे पार्टियों में DJ प्ले करने के लिए बुलाया जाता है।
डीसीपी ईस्ट डिवीजन बेंगलुरु सिटी भीमाशंकर ने कहा, ‘सिद्धांत ने अपने बयान में यह दावा किया है कि ड्रग्स उनके ड्रिंक्स में किसी और ने मिला दिया था। इसके बारे में उन्हें नहीं पता था। उन्होंने आगे बताया कि वह डीजे के रूप में पार्टियों में शामिल होने के लिए अक्सर बेंगलुरु आते रहते हैं। जिस होटल से उन्हें अरेस्ट किया गया, वहां वो चौथी बार गए थे। हालांकि हमारे पास गेस्ट लिस्ट और संदिग्ध लोगों के नाम हैं जिनसे अभी आगे की पूछताछ करनी बाकी है।
डीसीपी आगे बताते हैं कि सिद्धांत के बेंगलुरु में कई मित्र हैं। हमने इस केस में सिद्धांत के अलावा माइंड फायर के बिजनेस मैनेजर अखिल सोनी, इड्रंस्टलिस्ट हरजोत सिंह समेत दो अन्य आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और डाटा रिकवरी के लिए भी दे दिए है। ड्रग्स तस्करी वाले एंगल से भी जांच जारी हैं । होटल के मालिक और रेव पार्टी के ऑर्गनाइजर्स को भी पुलिस ने नोटिस भेजा है। वहीं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के रेप्रजेंटेटिव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें